नए साल की बड़ी सौगात: जल्द दौड़ेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, हवाई सफर से होगी सस्ती


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): नए साल में देशवासियों को रेलवे की ओर से एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. यह आधुनिक स्लीपर ट्रेन कोलकाता–गुवाहाटी रूट पर चलाई जाएगी, जिससे पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के बीच लंबी दूरी की यात्रा और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया हवाई यात्रा की तुलना में काफी किफायती रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को खासतौर पर मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
रेल मंत्री के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेवा अगले 15 से 20 दिनों में शुरू होने की संभावना है. अनुमान है कि यह ट्रेन 18 या 19 जनवरी के आसपास पटरी पर उतर सकती है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से अनुरोध कर दिया गया है और जल्द ही इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा कर दी जाएगी.
किराए को लेकर उन्होंने बताया कि गुवाहाटी–हावड़ा रूट पर हवाई टिकट का किराया आमतौर पर 6,000 से 8,000 रुपये के बीच होता है. वहीं, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में थर्ड एसी का किराया भोजन सहित करीब 2,300 रुपये, सेकंड एसी लगभग 3,000 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया करीब 3,600 रुपये तय किया गया है.
रेल मंत्री ने बताया कि इस ट्रेन में उन्नत सुरक्षा प्रणाली, आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम, ऊर्जा दक्ष ट्रैक्शन तकनीक और बेहतर एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है. लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए यात्री सुविधाओं को भी अपग्रेड किया गया है.
इसके साथ ही ट्रेन में क्षेत्रीय खानपान का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन में असमिया व्यंजन परोसे जाएंगे, जबकि कोलकाता से रवाना होने वाली ट्रेन में यात्रियों को बंगाली भोजन का स्वाद मिलेगा. इससे सफर के साथ स्थानीय संस्कृति का अनुभव भी किया जा सकेगा.
4+