9 पत्नियां और लाखों की ठगी, फर्जी सरकारी अधिकारी बन करता था शादी, इस लुटेरे दूल्हे ने उड़ाये पुलिस के भी होश

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अब तक आपने लुटेरी दुल्हन के बारे में सुना होगा. लेकिन अब बाहर लुटेरा दूल्हा भी घूमने लगा है. इस लुटेरे दूल्हे की एक-दो नहीं बल्कि 9 पत्नियां हैं. सबसे खास बात तो ये है की इस लुटेरे दूल्हे की सभी पत्नियां सरकारी जॉब या फिर अच्छी खासी सैलेरी वाली हैं. शादी डॉट कॉम से सबसे शादी करने के बाद उनके नाम पर लाखों का लोन लेने या उनसे लाखों की ठगी करने के बाद ये दूल्हा गायब हो जाता था. और तो और कई पत्नियों ने इसके बच्चे को भी जन्म दिया है. वहीं, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक साथ 3 महिलाएं पुलिस स्टेशन शिकायत लेकर पहुंची. जहां पुलिस भी महिलाओं की आपबीती सुनकर हैरान रह गए.
दरअसल, ये लुटेरा दूल्हा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का है. जहां मैट्रोमोनियल साइट की मदद से एक शख्स पहले नौकरी पेशा महिलाओं को फंसा कर उनके साथ शादी करता था और फिर उनके नाम पर लोन लेकर फरार हो जाता था. इस लुटेरे दूल्हे की पहचान राजन गहलोत बताई जा रही है. आरोपी ने खुद को आबकारी विभाग का अधिकारी बताकर 9 महिलाओं से शादी रचाई और उन्हें लूटने के बाद फरार हो गया.
वहीं, जब इस लुटेरे दूल्हे की तीन पत्नी एक साथ राबर्ट्सगंज थाने शिकायत लेकर पहुंची तो पुलिस भी हैरान रह गए. महिलाओं ने बताया कि आरोपी ने पहले उनसे शादी की. कुछ दिन बाद आरोपी ने उनके नाम पर लोन पास करवाया और फिर कुछ दिन साथ रहने के बाद वह पैसे लेकर फरार हो गया. महिलाओं ने बताया कि आरोपी ने खुद को आबकारी विभाग का अधिकारी बताया था जबकि वह कोई काम नहीं करता था. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई.
बता दें कि, सोनभद्र जिले के सहिजन गांव के राजन गहलोत ने सरकारी अफसर बनकर पहले साल 2014 में अंबेडकरनगर की एक महिला के साथ शादी की. जिससे उसका एक बेटा भी है. इसके बाद गोरखपुर की एक महिला से राजन गहलोत ने शादी की और फिर साल 2022 में संतकबीर नगर की महिला टीचर के साथ शादी रचाई थी. इसी तरह उसने सोनभद्र, वाराणसी और लखनऊ की महिलाओं के साथ भी शादी रचाई और फरार हो गया. महिला शिक्षिका सहित अन्य महिलाओं के नाम पर उसने 41 लाख तक का लोन लिया और बहाना बना कर भाग गया. हालांकि, मामले के बाहर आते ही पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी राजन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
4+