टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 2023 आ चुका है. टेलीकॉम यूजर बड़ी ही बेसब्री से इस साल का इंतजार कर रहे थे. कारण था 5G नेटवर्क का. वैसे तो भारत में 2022 में ही 5G की लॉन्चिंग हो गई है. मगर, अभी 5G सेवाएं कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है. टेलीकॉम कंपनियों का वादा है कि 2023 में पूरे देश भर में 5G सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. इसी कड़ी में 5G को लेकर नया अपडेट सामने आया है. बताया गया है कि देश के 75 शहरों में अब तक 5G सेवाओं की शुरुआत हो चुकी है. देश में अभी एयरटेल और रिलायंस जियो ही 5G सेवाएं प्रदान कार् रही है. जियो पूरे देश भर में अपने True 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही है. इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि उसने लुधियाना, जबलपुर, ग्वालियर और सिलीगुड़ी में अपनी 5G सर्विसेज लॉन्च की है. वहीं अब कंपनी ने घोषणा की है कि वह राजस्थान में भी अपने ट्रू 5G नेटवर्क की शुरुआत तीन शहरों से कर रहा है. ये शहर हैं जोधपुर, जयपुर और उदयपुर. इससे अब 5G सेवाएं देश के 75 शहरों तक पहुंच चुका है.
क्या 5G के लिए नया सिम लेना होगा?
बता दें कि 5जी यूज करने के लिए फिलहाल कोई नया सिम लेने की जरुरत नहीं है. लेकिन 5जी यूज करने के लिए आपके पास 5जी स्मार्टफोन होना जरूरी है. 5G सपोर्ट फोन ही नहीं इसमें उन बैंड्स का भी होना जरूरी है, जिस पर सर्विस उपलब्ध होगी.
क्या होगा नया?
ऐसा नहीं है कि 5G नेटवर्क पर आपको सिर्फ तेज स्पीड इंटरनेट मिलेगा. ये इस सर्विस का मात्र एक पहलू है. 5G नेटवर्क पर आपको हाई स्पीड डेटा के अलावा, बेहतर टेलीकॉम सर्विसेस और कॉल कनेक्टिविटी मिलेगी. यानी नए नेटवर्क पर हाई स्पीड डेटा के अलावा बेहतर कॉल और कनेक्टिविटी मिलेगी और कॉल ड्रॉप में भी कमी आयेगी.
कैसे 5जी तकनीक से होगा फायदा?
5जी नेटवर्क में 4जी की तुलना से 100 गुणा ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलेगी. बता दें कि सिर्फ इंटरनेट ही नहीं बल्कि 5जी के आने से क्नेक्टिविटी भी बढ़ेगी. आपने देखा होगा की 2जी और 3जी फोन में कॉल ड्रॉप बहुत ज्यादा होता है. वहीं, इसके तुलना में 4जी में कॉल ड्रॉप कम होता है. लेकिन 5जी आते ही इसमें और कमी आ जायेगी. 4जी नेटवर्क में इंटरनेट स्पीड 100 Mbps की होती है. लेकिन 5जी में स्पीड 100 गुणा तक बढ़ जायेगी. इसको ऐसे समझिये कि महज कुछ सेकंड में एक फिल्म डानउलोड हो जायेगी.
कितने तरह का होता है 5जी
5जी नेटवर्क आमतौर या मुख्य तौर पर चार तरह की होती है.
पहला – Non-Standalone 5G
दूसरा – Standalone 5G
तीसरा – Sub-6 GHz
चौथा - mmWave
बता दें कि भारत में 5G सेवाओं को साल 2022 अक्टूबर में शुरू किया गया था. वर्तमान में, देश के तीन प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों में से केवल दो ही भारत में 5G सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. ये हैं Airtel 5G और Jio 5G. Vodafone Idea ने अभी तक देश में 5G सेवाओं पर कोई अपडेट नहीं दिया है.
इन शहरों में 5G सेवाएं उपलब्ध:
- दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, कोलकाता; 4 अक्टूबर, 2022 को लॉन्च किया गया
- नाथद्वारा, चेन्नई; 22 अक्टूबर, 2022 को लॉन्च किया गया
- बेंगलुरु, हैदराबाद; 10 नवंबर, 2022 को लॉन्च किया गया
- गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद; 11 नवंबर, 2022 को लॉन्च किया गया
- पुणे; 23 नवंबर, 2022 को लॉन्च किया गया
- गुजरात के 33 जिले; 25 नवंबर, 2022 को लॉन्च किया गया
- उज्जैन मंदिर; 14 दिसंबर, 2022 को लॉन्च किया गया
- कोच्चि, गुरुवायूर मंदिर; 20 दिसंबर, 2022 को लॉन्च किया गया
- तिरुमाला, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, गुंटूर; 26 दिसंबर, 2022 को लॉन्च किया गया
- लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूरु, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरड़, डेराबस्सी; 28 दिसंबर, 2022 को लॉन्च किया गया
- भोपाल, इंदौर; 29 दिसंबर, 2022 को लॉन्च किया गया
- भुवनेश्वर, कटक; 5 जनवरी, 2023 को लॉन्च किया गया
- जबलपुर, ग्वालियर, लुधियाना, सिलीगुड़ी; 6 जनवरी, 2023 को लॉन्च किया गया
- जोधपुर, जयपुर और उदयपुर; 7 जनवरी, 2023 को लॉन्च किया गया
4+