टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हज यात्रा पर दुनिया भर से मुसलमान सऊदी जाते है. इस्लाम धर्म का पवित्र स्थल मक्का में इस बार भी लाखों की संख्या में जायरीन हज करने पहुंचे है. इस बीच भीषण गर्मी हज यात्रा पर गए लोगों के लिए काल बन गई. गर्मी का पारा 51 के पार पहुंच गया है. जिससे 550 से अधिक लोगों की मौत हो गई. वहीं सैकड़ो लोगों की हालत खराब है,सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बता दे कि इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए हज एक जरुरी अनुष्ठान में से एक है.यही कारण है कि दुनिया के हर कोने से मुसलमान मक्का पहुंचते है. इस बीच गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. पूरे दुनिया में पारा ऊपर जा रहा है.ऐसे में सऊदी की बात करें तो यहां भी 51 के पार पहुंच गया. जिस वजहसे के हज यात्रा में दिक्कत का सामना कर करना पड़ रहा है.तमाम इंतजाम गर्मी के सामने फेल साबित होते दिख रहे है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वाले यात्रियों में जॉर्डन और मिस्र के है. इसके अलावा गर्मी बढ़ने के वजह से अस्पताल में भी हाल बेहाल है.सभी अस्पताल में हज यात्री भरे दिख रहे है.साथ ही हज यात्रा के सभी रास्ते पर एम्बुलेंस दिख रही है.
रिपोर्ट: समीर
4+