पटना में स्वर्ण व्यापारी से 22 लाख की लूट, बेटे पर हथौड़ी और पिस्टल से हमला, पुलिस जांच में जुटी


TNP DESK- पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर टर्मिनल के सामने बाइक सवार चार अपराधियों ने स्वर्ण व्यापारी विनोद से 22 लाख रुपये का सोना लूट लिया. विरोध करने पर व्यापारी के बेटे को पिस्टल के बट और हथौड़ी से मार कर जख्मी भी कर दिया. यही नहीं, अपराधियों और व्यापारी के बेटे के बीच कुछ मिनटों तक संघर्ष भी हुआ. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. गोली व्यापारी के बेटे रवि कुमार के पास से होकर गुजर गयी. फायरिंग के बाद चारों अपराधी बाइक से फरार हो गये. घटना बीते रविवार की सुबह उस वक्त हुई, जब रवि कुमार अपने पिता को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रिसीव करने पहुंचे थे. घायल रवि ने चित्रगुप्त नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं घायल रवि कुमार का इलाज कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में हुआ. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जानकारी के अनुसार व्यवसायी विनोद वैशाली के बड़े स्वर्ण व्यापारी हैं.
बैग में थे 60 लाख रुपये का सोना, हावड़ा से आ रहे थे पिता
मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यापारी हावड़ा से पटना पहुंचे थे. सुबह आठ बजे के करीब हाजीपुर से पिता को रिसीव करने के लिए रवि राजेंद्र नगर टर्मिरन पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि चार युवक पिता से बैग छीन रहे हैं. उन्होंने विरोध किया, तो हथौड़ी से ताबड़तोड़ उनके शरीर पर प्रहार कर दिया. इस दौरान वहां पर भीड़ जुट गयी.
मैगजीन गिरा मिला, एसआइ सौरभ ने कहा- फायरिंग नहीं हुई
जांच के लिए एसआइ सौरव कुमार पहुंचे. मौके से मैगजीन बरामद हुई. लेकिन, उन्होंने कहा कि फायरिंग नहीं हुई है. एसआइ ने पीड़ित से कहा कि अभी पूरा थाना एक बड़े मामले की जांच में जुटा है. इसके बावजूद पीड़ित ने पुलिस को बताया और आवेदन में फायरिंग की बात बतायी है.
हथियार के लाइसेंस का आवेदन एक साल से लंबित
मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यापारी के बेटे ने हथियार के लाइसेंस का आवेदन एक साल पहले ही दिया था. कई बार जाकर अधिकारियों को रिमांइडर भी किया है, लेकिन अब तक हथियार का लाइसेंस नहीं दिया गया है. मालूम हो कि स्वर्ण व्यापारी अक्सर अलग-अलग राज्यों से व्यापार होता है. इस दौरान हादसे की आशंका बनी होती है.
4+