बेगूसराय(BEGUSARAI): दिवाली के दिन बेगूसराय जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. बताया जा रहा कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से दो मासूम बच्चे की मौत हो गई. वहीं पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका तेघड़ा अनुमंडलीय अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल पंचायत की है.
गांव में पसरा मातम
मिली जानकारी के अनुसार पकठौल गांव में शुक्रवार को बीजो तांती के पुत्र का मुंडन संस्कार हुआ था और उसी का रात्रि में भोज किया गया. इसी भोज का खाना सत्तो तांती घर में आया जहां सत्तो तांती के बच्चों ने उस खाना को खाया. खाना खाने के बाद देर रात से ही राजू कुमार, आयुषी कुमारी, खुशबू कुमारी ,नैना कुमारी एवं अन्य बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. मिली जानकारी के अनुसार इन सबों का इलाज विभिन्न जगहों पर किया जा रहा है. वहीं गायत्री कुमारी की मौत हो चुकी है. हालांकि पकठौल के मुखिया पंकज कुमार ने एक और बच्ची के मौत की जानकारी दी है. लेकिन प्रशासनिक स्तर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. इस घटना के बाद पूरे गांव में दिवाली की खुशियों के बीच मातम पसर गया है.
4+