मंदिरों का गांव मलूटी में 18वीं राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड में है मलूटी गांव. जिसे मंदिरों का गांव कहा जाता है. मलूटी में बुधवार से 18वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई जो 3 दिनों तक चलेगा. प्रतियोगिता में राज्य के 16 जिला टीम ने भाग ले रही है.
प्रतियोगिता का उद्घाटन दुमका सांसद नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, जिप सदस्य सुनील मरांडी, प्रकाश हांसदा, डीटीओ जयप्रकाश करमाली के अलावा शिकारीपाड़ा बीडीओ एजाज आलम, सीओ कपिल देव ठाकुर और थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह भी मौजूद थे.
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला दुमका और लोहरदगा के बीच हुआ. उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में दुमका सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि मलूटी में प्रतियोगिता आयोजित करने के पीछे एक मकसद यह है कि पर्यटन के क्षेत्र में मंदिरों के इस गांव का प्रचार प्रसार किया जा सके .उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में खेल का विशेष महत्व होता है. उन्हें भी खेल के प्रति काफी रुचि रही. इधर जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने संबोधन के दौरान मंच से घोषणा कर दिया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 15 हजार दूसरे को 10 हजार और तीसरे को 05 हज़ार रुपए का नगद इनाम उनके द्वारा दिया जाएगा.
4+