रोजगार : रेलवे के किस फैसले से देश के युवा निराश हो रहे है..! आप भी जानिए वजह


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बेरोजगार युवाओं के लिए यह अच्छी खबर नहीं है. रेलवे ने नॉन सेफ्टी कैटेगरी के पदों की संख्या कम करने की योजना बनाई है. सेना के बाद सबसे अधिक रोजगार देने वाला अगर कोई संगठन है तो वह रेलवे है. अब इसमें भी नौकरी की संख्या घटने जा रही है. फिलहाल 30,000 नॉन सेफ्टी श्रेणी के पद हटाए जा रहे हैं.
आधुनिकीकरण और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की वजह से कुछ पद की उपयोगिता कम
रेलवे में 14 लाख 80 हजार अधिकारी और कर्मचारी काम करते हैं. इनमें से अधिकांश पद टेक्निकल सेफ्टी कैटेगरी के हैं. रेलवे के अधिकारी कहते हैं कि आधुनिकीकरण और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की वजह से बहुत सारे ऐसे पद हैं जिनकी अब उपयोगिता कम हो रही है. इसलिए रेलवे इस तरह का फैसला करने जा रहा है.
रेलवे में पदों की संख्या कम करने का निर्णय घातक
बेरोजगार युवाओं का कहना है कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से उन्हें झटका लगा है. रोजगार की तलाश में लाखों बेरोजगार दिन रात मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में रेलवे में पदों की संख्या कम करने का यह निर्णय घातक होगा. रक्षा मंत्रालय की अग्निपथ योजना के खिलाफ बेरोजगार युवाओं में गुस्सा देखा जा रहा है.बिहार उत्तर प्रदेश हरियाणा में गुस्साए युवक तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं. रेलवे को निशाना बनाया जा रहा है. इधर रेलवे की ओर से इस तरह की जानकारी मिलने से युवाओं में और भी निराशा बढ़ गई है.
4+