Career: अगर है देशभक्ति का जज्बा तो बनें पुलिस के जवान, अंतिम तिथि 27 जून तक


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. चंडीगढ़ पुलिस में बैंड कांस्टेबल के 39 पदों पर सरकारी नौकरी का विज्ञापन जारी किया गया है. Police Constable Band Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. योग्य और इच्छुक candidate 27 जून तक ऑनलाइन मोड में एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने के लिए इच्छुक candidate को ऑफिसियल वेबसाइट http://chandigarhpolice.gov.in/पर विजिट करना होगा.
Police Constable Vacancy 2022 के आवेदन करने से पहले candidate अपनी योग्यता और पात्रता की जांच कर लें. इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट, नोटिफिकेशन, आवेदन लिंक और आवेदन करने से सबंधित जानकारी वेबसाइट में दी गई है. जिसकी मदद से आप आसानी से अपना फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन शुल्क(Application fee):
Police Constable Bharti 2022 के आवेदन करने के लिए general category के लिए 500/- रूपए, OBC के लिए 200/- रूपए का शुल्क और अन्य के लिए कोई आवेदन शुल्क लागू नहीं है. आवेदन शुल्क का payment ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है.
आयु सीमा(Age limit):
Chandigarh Police Vacancy के आवेदन करने के लिए candidate की आयु 01 जनवरी 2022 के अनुसार 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना की जाएगी. आरक्षित श्रेणी के candidate को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता(Education qualification)
न्यूनतम योग्यता : 12 वीं पास
4+