आर्यन खान केस : एनसीबी ने माना, पूर्व ज़ोनल डायरेक्टर से हुई गलती, सरकार ने कार्रवाई का दिया आदेश


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मुंबई क्रूज केस में आर्यन खान को आज एनसीबी ने क्लीन चीट दे दी. क्लीन चीट मिलने के साथ ही आर्यन खान के लिए मुश्किलें खत्म होती दिखाई दे रही हैं. मगर, इस क्लीन चीट ने एनसीबी के पूर्व ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी हैं. सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया है.
दरअसल, एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान ने माना है कि आर्यन केस में समीर वानखेड़े और उनकी टीम से गलती हुई है, क्योंकि आर्यन केस की जांच समीर वानखेड़े ही कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, सरकार ने आर्यन खान ड्रग्स बरामदगी मामले में एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े की गलत जांच के लिए सक्षम प्राधिकारी से उचित कार्रवाई करने को कहा है. समीर वानखेड़े के खिलाफ पहले से ही फर्जी जाति प्रमाण-पत्र मामले में सरकार कार्रवाई कर रही है.
जांच टीम से गलती नहीं होती तो SIT टेकओवर क्यों करती?
डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि अगर पहली जांच टीम से गलती नहीं होती तो SIT जांच टेक ओवर क्यों करती? कुछ तो कमियां रह गईं तभी तो एसआईटी ने केस लिया. इन कमियों को दूर करने के लिए या फिर कम से कम आगे की कार्रवाई सही हो, इसको ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई. इससे साफ है कि समीर वानखेड़े और उनकी टीम से जांच में गलती हुई है इसलिए सरकार ने उन पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
4+