माणिक साहा होंगे त्रिपुरा के नये मुख्यमंत्री, विप्लव देव संभालेंगे प्रदेश अध्यक्ष की कमान


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): विप्लव देव के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया है. माणिक साहा त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी पहले से ही चुनाव में नए चेहरे के साथ उतरना चाहती थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. बता दें कि विप्लब देव ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी करनी है.
बिप्लब देब बन सकते हैं त्रिपुरा भाजपा के अध्यक्ष
वहीं सूत्रों कि मानें तो एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने विप्लब देव से मुलाकात की थी जिसमें उन्होंने साफ किया था कि वे चुनाव में एक नए चेहरे के साथ जाना चाहते हैं. माना जा रहा है कि माणिक साहा के मुख्यमंत्री बनने के बाद विप्लव देव को त्रिपुरा भाजपा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. क्योंकि माणिक साहा अभी वर्तमान में त्रिपुरा भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद हैं.
वहीं आज रात भाजपा विधायक दल की बैठक भी होने वाली है. इसमें नए उप मुख्यमंत्री के नाम पर भी मुहर लग सकती है. बता दें कि त्रिपुरा में फरवरी 2023 में चुनाव होने हैं. इसलिए भाजपा अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट गई है.
4+