बोले चन्नी, यूपी और बिहार के भैया को पंजाब में प्रवेश न करने दें, ताली बजायीं प्रियंका


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारी में सारी पार्टियां लगी हुई हैं. इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी का एक बयान वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में चन्नी कहते नजर आ रहे हैं कि यूपी और बिहार के भैया को पंजाब में प्रवेश न करने दें. चन्नी जब ये बातें बोल रहे थे, तब उनके साथ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं और वह मुस्कुराते हुए तालियां बजा रही थीं.
बीजेपी ने किया पलटवार
इस बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है और कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार और यूपी के लोगों का मज़ाक बनाया है. यह उनका अपमान है. बीजेपी ने आगे कहा कि प्रियंका गांधी यूपी में चुनाव लड़ रही हैं और यूपी का ही अपमान कर रही हैं.
केजरीवाल ने बयान को शर्मनाक बताया
बीजेपी के साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने भी इस टिप्पणी की निंदा की है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति या विशेष समुदाय पर की गई टिप्पणी की वह कड़ी निंदा करते हैं. यह बहुत ही शर्मनाक है.
4+