हिजाब विवाद : हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर कैंपस में घुसने से लगाई रोक तो छात्राओं ने ये किया


टीएनपी (TNP DESK) : कर्नाटक के एक और सरकारी कॉलेज ने उन छात्राओं को वापस भेज दिया जो क्लास में हिजाब पहनने के जिद पर अड़ी थीं. विजयपुरा के जिस गवर्नमेंट पीयू कॉलेज की यह घटना है, वहां पहले लड़कियां हिजाब पहन कर आती थीं. पर बुधवार को उन्हें हिजाब में प्रवेश से रोक दिया गया. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार ऐसा किया जा रहा है. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने क्लास रूम में धार्मिक परिधान नहीं पहनने का सख्त निर्देश दिया है.
उधर बड़ी संख्या में हिजाब और बुर्का पहन कर कॉलेज पहुंची छात्राएं रोक के बाद शिक्षक से बहसबाजी करती दिखीं. बाद में छात्राओं को कॉलेज के भीतर ही बुर्का और हिजाब उतार कर क्लास रूम के भीतर जाने की इजाजत दी गईं. पर लड़कियां जबरन घुस गईं और हमें इंसाफ चाहिए के नारे लगाने लगीं. वहां मौजूद मीडिया से भी लड़कियों ने बात की.
4+