रैली के दौरान बेकाबू हुए चिराग पासवान के समर्थक, पुलिस ने बरसाए डंडे, कई हिरासत में


पटना (PATNA) - बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर लोजपा रामविलास के बैनर तले मंगलवार को बिहार बचाओ मार्च निकाला गया है. मार्च का नेतृत्व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान कर रहे थे. राजभवन जाने के क्रम में चिराग पासवान के समर्थक बेकाबू हो गये. इसके बाद पुलिस ने मार्च कर्ताओं पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने लोजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बनाये गये बैरिकेडिंग को तोड़ दिया गया. वे हड़ताली मोड़ पहुंच गये. पुलिस ने लोजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
4+