बॉम्बे हाईकोर्ट के जज के चैंम्बर में मिला करीब पांच फीट का सांप, उठे सुरक्षा पर सवाल
.jpg)
.jpg)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉम्बे हाईकोर्ट में शुक्रवार सुबह उस वक्त खलबली मच गई जब जज के चैंबर में सांप मिला. इस घटना से एक बार फिर कोर्ट परिसर और जज की सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार साढ़े चार से पांच फीट का यह सांप तब जज के कमरे में मिला जब जज खुद वहां मौजूद नहीं थे.
हालांकि सांप विषैला नहीं था. कर्मचारियों ने इसकी जानकारी मिलते ही सबसे पहले पुलिस को इस बाबत सूचना दी. फिर सर्पमित्र नामक गैर सरकारी संगठन को संपर्क किया गया. सांप को पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ आने की बात कही गई.
यह पहली बार नहीं है जब अदालत में सांप की मौजूदगी ने दहशत फैलायी हो. इससे पहले वर्ष 2018 में भी नवी मुम्बई में एक जज पर सांप ने हमला कर दिया था.
4+