बिपिन रावत की खैरियत के लिए चिंतित लोग, रक्षामंत्री के बयान का इंतजार


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आर्मी के हैलिकॉप्टर क्रैश मामले पर संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान दे सकते हैं. पूरा देश रक्षा मंत्री के इसी बयान की प्रतीक्षा में है.
गौरतलब है कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक हेलिकाप्टर क्रैश हो गया है. इसी हेलिकाप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 12 लोग बैठे हुए थे. इस हादसे में अभी तक 11 शव की पहचान हो चुकी है.
घटना की सूचना मिलने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने साउथ ब्लॉक के सेना के अधिकारियों से घटना की बाबत जानकारी ली. उसके बाद वे सीधे बिपिन रावत के घर पहुंचे हैं.
4+