सावधान ! कर्नाटक में मिले ओमिक्रोन वेरिएंट के दो केस
.jpeg)
.jpeg)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आखिर देश में ओमिक्रोन ने दस्तक दे ही दी. कर्नाटक में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से दो लोग संक्रमित पाए गए. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. अब कुल 29 देशों में कोरोना के नए वेरिएंट की घुसपैठ हो गई है.
24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन वेरिएंट का पहला केस मिला था. इसके बाद से ही पूरी दुनिया में इसे लेकर दहशत का माहौल है. बता दें कि WHO इसे बहुत खतरनाक करार दिया है. इसे पांच गुना अधिक खतरनाक बताया गया है. जब से यह वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका में मिला, तब से भारत सरकार भी सर्तक है. लगातार इस संदर्भ में मीटिंग होती रही है. 15 दिसंबर से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं भी रद्द हो गई हैं.
4+