बिहार कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर लगी मुहर, युवाओं के लिए लिया गया बड़ा फैसला


पटना(PATNA):पटना में बिहार कैबिनेट की बैठक ख़त्म हो गयी है. मुख्य सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक चल रही थी. बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. नीतीश सरकार ने दुर्गा पूजा और दीपावली के मौके पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. इन एजेंडों पर लगाई गयी मुहर.....
युवाओं को मिला तोहफा
कैबिनेट की बैठक में 20 लाख नौकरी और रोजगार देने का फैसला लिया गया है. इसकी शुरुआत कर दी गयी है. कई विभागों में पदों का सृजन किया गया है. 6 हजार 300 अमीन के पदों को भरा जायेगा. साथ ही कई अन्य विभागों में भर्तीयां की जाएगी.
फार्मेसी और नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को मिलेगी छात्रवृति
नीतीश सरकार ने फार्मेसी और नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी दुर्गा पूजा और दीपावली का तोहफा दिया है. मेडिकल छात्रों के तर्ज पर फार्मेसी और नर्सिंग छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप दिया जायेगा. इन छात्रों को 1500 रुपया छात्रवृति के तौर पर दिया जायेगा. आज हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगायी गयी है.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर नगर पालिका आम निर्वाचन को लेकर आईबीएम पावर पैक का क्रय भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बेंगलुरु से एवं पिंक पेपर, सील ग्रीन पेपर, सील का क्रय एवं मुद्रण सरस्वती प्रेस लिमिटेड कोलकाता से कराने की कैबिनेट में स्वीकृति.
मंडल कारा अरवल और पालीगंज में कुल 200 पदों का होगा सृजन.
4+