AIPDM में 1228 पुलिसकर्मियों ने लिया हिस्सा, दिखा जांबाजों का हुनर, इन्हें मिला पुरस्कार

रांची (RANCHI) : AIPDM यानी ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आज समापन हो गया. इस पुलिस ड्यूटी मीट में कुल 1228 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस टीमें शामिल हुईं. प्रशांत सिंह (डीजी संचार एवं तकनीकी सेवाएं) ने बताया कि झारखंड पुलिस ने प्रतिबिम्ब ऐप लॉन्च किया, जिससे साइबर अपराधियों पर नज़र रखने में काफी सुविधा हुई है. इसके अलावा बीएनएस और बीएनए जैसे कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और नक्सलियों के खिलाफ सफल ऑपरेशन पर भी जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए झारखंड पुलिस पूरी तरह से सजग है और इसे रोकना उनकी प्राथमिक प्राथमिकताओं में से एक है.
मंत्री सुदिव्य सोनू ने पुलिसकर्मियों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से पुलिस बल को नई ऊर्जा मिलती है और वे चुनौतियों से बेहतर तरीके से निपट सकते हैं.
सम्मानित विजेता
बेस्ट डॉग: मध्य प्रदेश की "काया" को मिला.
एंटी सबोटेज चेक: एसपीजी टीम को सम्मानित किया गया, जबकि तेलंगाना ने ओवरऑल खिताब जीता.
कंप्यूटर जागरूकता: बीएसएफ टीम उपविजेता रही, जबकि आईटीबीपी ओवरऑल चैंपियन बनी.
फोटोग्राफी: आंध्र प्रदेश उपविजेता रहा, जबकि तमिलनाडु को ओवरऑल चैंपियन का ताज पहनाया गया.
डॉग स्क्वॉड: तेलंगाना उपविजेता रहा, जबकि बीएसएफ को विजेता का ताज पहनाया गया.
आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री ट्रॉफी: तेलंगाना को प्रदान की गई.
ओवरऑल ट्रॉफी: तेलंगाना टीम को प्रदान की गई.
इस आयोजन ने पुलिस बलों के तकनीकी कौशल, अपराध जांच और आधुनिक पुलिसिंग तकनीकों को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
4+