GOOD NEWS : सावन का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगने वाला है. वहीं, पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में स्थित तारकेश्वर धाम में बंगाल के विभिन्न जिलों से भक्त भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में भक्तों के मंदिर तक जाने का ख्याल रखते हुए रेलवे ने हावड़ा मंडल में छह अतिरिक्त ईएमयू श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. क्योंकि मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों का आगमन होता है. ऐसे में भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा रविवार और सोमवार सहित मेले और अन्य त्यौहारों के लिए हावड़ा स्टेशन से तारकेश्वर स्टेशन तक एक खास ट्रेन चलाई जाएगी.
रविवार और सोमवार को चलेगी ईएमयू स्पेशल ट्रेन
यह खास श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन जुलाई के 17, 21, 22, 28, 29 और अगस्त के 4, 5, 11, 12, 15, 18, 19 को चलेगी. सभी स्टेशनों पर यह विशेष ट्रेनें ठहरेगी. बता दें कि, निर्धारित दिन यानी रविवार और सोमवार को ईएमयू स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर और दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी. यह ट्रेन क्रमशः सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर और दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर तारकेश्वर स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं, स्पेशल ट्रेन वापसी में तारकेश्वर स्टेशन से सुबह 10 बजकर 55 मिनट और रात 9 बजकर 17 मिनट पर रवाना होगी, जो क्रमश: दोपहर 12 बजकर 30 मिनट और रात 10 बजकर 45 मिनट पर हावड़ा स्टेशन पर पहुंच जाएगी.
सेवड़ाफुली स्टेशन से भी चलेगी तारकेश्वर तक स्पेशल ट्रेन
वहीं, पूर्व रेलवे द्वारा सेवड़ाफुली स्टेशन से भी तारकेश्वर तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. बाबा के अभिषेक के लिए सेवड़ाफुली से गंगा जल उठाने वाले भक्तों की सुविधा को देखते हुए सेवड़ाफुली – तारकेश्वर ईएमयू स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन सेवड़ाफुली स्टेशन से सुबह 6 बजकर 55 मिनट और 9 बजकर 20 मिनट पर चलेगी, शाम 4 बजकर 20 मिनट पर और रात 7 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और क्रमशः सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर, 10 बजकर 15 मिनट पर, शाम 5 बजकर 10 मिनट पर और रात 8 बजकर 30 मिनट पर तारकेश्वर पहुंचेगी.
4+