सर्दियों में जन्नत का लेना चाहते है मजा तो नेतरहाट में पिकनिक का अभी से कर ले प्लान


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड को प्रकृति की ओर से एक विशेष उपहार मिला है यहां झरनें पहाड़ नदी और प्राकृतिक संसाधनों की भरमार है. वहीं झारखंड में पर्यटन की बात की जाए तो यहां घूमने के लिए कई खूबसूरत जगह है.प्रकृति ने झारखंड को कई सौगात दी गई है. वैसे तो झारखंड में 100 से ज्यादा झरने और पर्यटक स्थान है लेकिन इनमे नेतरहाट कि बात ही कुछ और है., इसके नजारे को देखते ही आपकी नजरें उन पर टिक जाती है.आज हम नेतरहाट के ऐसी ही निराली और खूबसूरत छटा की बात करेंगे.
झारखंड को तोहफा के रूप में मिला है नेतरहाट
आपको बताएं कि नेतरहाट झारखंड को कुदरत की ओर से दिया गया सबसे खूबसूरत तोहफा है.जो हरियाली से भरी पहाड़ियों, शांत वातावरण और मनोरम दृश्यों वाला एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है.यह जगह अपने प्राकृतिक वातावरण के कारण पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है.यहा का सूर्योदय और सूर्यास्त देखना लोगों की पहली पसंद है.मैग्नोलिया सनसेट पॉइंट और सूर्योदय प्वाइंट पर सर्दियों की सुबह-शाम का दृश्य बहुत ही मनोहारी होता है.
आपकी यात्रा हो सकती है यादगार
वही सर्दियों के दिनो में नेतरहाट एक जन्नत जैसा पर्यटन स्थल बन जाता है.यहाँ का ठंडा मौसम, प्राकृतिक दृश्य और शांत वातावरण लोगो को अपना ओर आकर्षण करते है.अगर आप पिकनिक या ट्रिप की योजना बनाते है, तो यह अनुभव और भी यादगार बन सकता है.

नेतरहाट में इन स्थान पर घुमना देगा अलग एहसास
नेतरहाट में घूमने लायक कहीं मनोरम स्थान है जिसमे मैगनोलिया पॉइंट,नेतरहाट सनराइज पॉइंट, सदनी फॉल्स, ऊपरी और निचला घाघरी जलप्रपात, कोयल व्यू प्वाइंट और नेतरहाट आवासीय विद्यालय जैसे खूबसूरत स्थान है.जो आपकी ट्रिप को काफी ज्यादा खास बनाते है. यहां से आप हजारों खूबसूरत यादों को समेट कर अपने साथ ले जाते है जो आपको सालो भर ताजगी महसुस करवाते है.
इस तरह रांची से पहुंच सकते है नेतरहाट
यदि आप भी नेतरहाट जाना चाहते है तो रांची से आराम से यहाँ पहुंच सकते है. रांची से नेतरहाट लगभग 175 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.जहां से आप बस या टैक्सी से भी आसानी से पहुँच सकते है.वही यहा रहने के लिए कई होटल और लॉज उपलब्ध है. जहाँ आप सर्दियों में ठहर सकते है.
पहले से ही कर लें बुकिंग वरना हो सकती है दिक्कत
दिसंबर-जनवरी में बुकिंग पहले से कर लेना ज़रूरी है क्योंकि होटल जल्दी भर जाते है.दरसअल सर्दियो के दिनों में नेतरहाट का नजारा इतना खुबसूरत हो जाता है क्योंकि लोग देश विदेश से यहां खींचे चले आते है यहीं वजह है कि यहां होटल पूरी तरह से बुक हो जाते है इसलिए आने से पहले होटल बुक कर ले वरना आपको कमरा मिलने में परेशानी होगी.
4+