आखिर क्यों बढ़ें जिओ एयरटेल के रिचार्ज प्लांस, कंपनियों ने बताया ये कारण
.jpg)
टीएनपी डेस्क(TNPDESK) : जुलाई महीने के शुरू होते ही देश की बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में भी बढ़ोत्तरी कर दी है. इस बढ़ोत्तरी से यूजर्स को बड़ा धक्का लगा है. JIO, AIRTEL द्वारा अपने-अपने टैरिफ दरों में की गई बढ़ोत्तरी को 3 जुलाई से लागू कर दिया गया है, तो VI यानी VODAFONE-IDEA ने 4 जुलाई से इसे लागू किया है. इसके लिए JIO, AIRTEL और VODAFONE-IDEA ने अपने नवीनतम रिचार्ज प्लानों की सूची भी जारी कर चुकी है. सभी प्लानों के रेट बदल दिए गए हैं, लेकिन वैधता और सुविधाएं पहले की तरह ही हैं. वहीं, रिचार्ज प्लांस में हुई इस बढ़ोत्तरी से यूजर्स नाखुश हैं. क्योंकि इसके कारण उनकी जेब का बोझ भी काफी बढ़ गया है. बता दें कि, JIO के prepaid, top up और postpaid planमें 25 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है. यानी कि सबसे सस्ता prepaid plan 155 रुपए का अब 189 रुपए का कर दिया गया है. वहीं, AIRTEL के प्लांस में भी 11 से 21 और VODAFONE में 10-21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.
ये है वजह
टेलीकॉम कंपनी AIRTEL ने प्लांस में की गई वृद्धि का कारण बताया कि क्वालिटी और कवरेज में सुधार लाने के लिए प्लांस में बढ़ोत्तरी करना जरूरी था. वहीं, JIO का कहना है कि 5जी सर्विस का मुद्रीकरण शुरू करने व प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व को बढ़ावा देने के लिए ये बढ़ोत्तरी की गई है. VODAFONE का कहना है कि वे आने वाली तीन महीनों में निवेश लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, इसलिए उनके टैरीफ प्लांस में वृद्धि की गई है. रिचार्ज प्लांस में हुई इस बढ़ोत्तरी से अब यूजर्स को फ्री में मिल रही अनलिमिटेड 5जी डाटा को बंद कर दिया गया है. अब यूजर्स को इस फ्री 5जी डाटा के लिए 5जी टैरीफ प्लान खरीदना होगा. वहीं, कंपनियों का कहना है कि बढ़े हुए टैरीफ प्लांस से जो भी मुनाफा होगा उसका इस्तेमाल 5जी टेक्नॉलजी में किया जाएगा.
क्या है एआरपीयू(ARPU)
तीनों ही कंपनियों ने एआरपीयू को प्लांस की कीमतें बढ़ाने का मुख्य कारण बताया है. एआरपीयू एक ऐसा महत्वपूर्ण मानक है, जिसका इस्तेमाल करके टेलीकॉम ऑपरेटर का कुल राजस्व उसके कुल यूजर्स या सब्सक्राइबरों की संख्या से विभाजित किया जाता है. मोबाइल एआरपीयू का खर्च 300 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए. वहीं, बिजनेस मॉडल को बरकरार रखने के लिए ARPU 300 रुपये से ज्यादा होना चाहिए इसी के चलते टेलीकॉम कंपनियों द्वारा यह फैसला लिया गया है.
मार्च 2023 तक तीनों कंपनियों के एआरपीयू को देखें, तो एयरटेल का 209 रुपये, जियो का 181.70 रुपये और वोडाफोन आइडिया का 146 रुपये था. ARPU पिछले वित्त वर्ष में सिर्फ 191 रुपये था, लेकिन 2025 में टैरिफ बढ़ोतरी से 15 प्रतिशत बढ़कर 220 रुपये होने की उम्मीद है.
इतने बढ़े एयरटेल, जिओ और वोडाफोन के प्लांस
4+