टीएनपी डेस्क(TNP DESK): व्हाट्सप्प यूजर को जल्द ही एक नया फीचर मिलने वाला है. यूजर अब अपने किसी मैसेज को भेजने के बाद भी उसे एडिट कर सकेंगे.
बता दें कि व्हाट्सएप, यूजर की प्राइवेसी और ऐप अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगभग हर महीने नई फीचर जारी करता है और उसे ठीक करता है. लेटेस्ट ऐप अपडेट में भी व्हाट्सएप ने iOS के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, कैप्शन के साथ फॉरवर्ड मीडिया, स्वयं संदेश और इसके iOS, Android और वेब यूजर के लिए नए फीचर शुरू की. इसी कड़ी में व्हाट्सप्प ने भेजे गए मैसेज को एडिट करने के फीचर पर काम कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि डेवलपर्स एक नए फीचर पर काम कर रहे हैं जो यूजर्स को मैसेज को एडिट करने की अनुमति देगा. रिपोर्ट से पता चलता है कि व्हाट्सएप ऐप के भविष्य के अपडेट के लिए मैसेज को एडिट करने की क्षमता लाने पर काम कर रहा है."
15 मिनट के अंदर तक ही कर सकेंगे एडिट
रिपोर्ट आगे बताती है कि नया एडिट मैसेज फीचर यूजर्स को किसी भी भेजे गए मैसेज को समय सीमा के 15 मिनट के भीतर एडिट करने की अनुमति देगा. इससे यूजर्स मैसेज में किसी भी गलती को एडिट कर सकेंगे या ओरिजिनल मैसेज में और जानकारी शामिल कर सकेंगे.
हालांकि व्हाट्सएप पहले से ही यूजर्स को किसी भी भेजे गए संदेश को सभी के लिए डिलीट करने की अनुमति देता है. लेकिन एडिट का फीचर तब काम आएगा, जब कोई पूरे मैसेज को डिलीट नहीं करना चाहता है, इसके बजाय केवल कुछ शब्दों को एडिट करना चाहता है.
जल्द शुरू होगी बीटा टेस्टिंग
इसके अतिरिक्त यह फीचर केवल लेटेस्ट व्हाट्सएप पर ही काम करेगा और केवल मैसेज को एडिट करने की अनुमति देगा. अभी इस फीचर पर काम जारी है, यह फीचर आईओएस यूजर्स के लिए डेवेलपिंग स्टेज में है, लेकिन जल्द ही बीटा टेस्टिंग के लिए इसे रिलीज किया जा सकता है. जिसके बाद यूजर को एप अपडेट के जरिए ये फीचर मिलेगा. इसके साथ ही व्हाट्सएप आईओएस यूजर्स के लिए एक नए फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है, जो यूजर्स को आईओएस टूल्स पर इमेज क्वालिटी बदलने की अनुमति देगा. यह फीचर वर्तमान में बीटा टेस्टिंग में हैं.
4+