दाम कम और फीचर्स भी मस्त, रेडमी ने लॉन्च किया एक नया धांसू स्मार्टफोन, कीमत जान खुश हो जाएंगे आप

टीएनपी डेस्क: अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो आपके बजट में भी फिट हो जाए और उसके फीचर्स व कैमरे भी दमदार हो तो फिर आपके लिए चाइनीज टेक कंपनी रेडमी एक खुशखबरी ले कर आया है. चाइनीज टेक कंपनी रेडमी ने आज 6 जनवरी को अपने बजट फ़्रेंडली सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन रेडमी 14C लॉन्च कर दिया है. यूनिक लुक और कलर के साथ लॉन्च हुआ यह नया स्मार्टफोन रेडमी 13c का अपग्रेडेड वर्जन है. लेकिन इस नए स्मार्टफोन में फीचर्स से लेकर बहुत कुछ नया है जो यूजर्स को लुभा रहा है. वहीं, रेडमी के इस बजट फ़्रेंडली स्मार्टफोन को कंपनी ने सिर्फ 9,999 रुपए में ही लॉन्च किया है. तो चलिए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में.
रेडमी 14C के फीचर्स
डिस्प्ले: रेडमी 14C स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें मैक्सिमम ब्राइटनेस 600nits और रेजोल्यूशन 720x1640 पिक्सल दिया गया है.
कैमरा: रेडमी 14C में 50MP का डुअल रियर कैमरा तो सेल्फ़ी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा यूजर्स को मिलेगा.
प्रोसेसर: रेडमी 14C में Octacore Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है. जो OS Android 14 पर काम करेगा.
रैम और स्टोरेज: रेडमी 14C स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिसमें पहला 4GB+64GB, दूसरा 4GB+128GB और तीसरा 6GB+128GB वेरिएंट है.
बैटरी और चार्जिंग: रेडमी 14C में यूजर्स को 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी मिलेगी.
कलर: रेडमी 14C को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. जिसमें Starlight Blue, Stardust Purple और Stargaze Black कलर ऑप्शन ग्राहकों को मिलेंगे.
इतनी होगी कीमत
वहीं, कीमत की बात करें, तो रेडमी 14C स्मार्टफोन के तीनों वेरिएंट के अनुसार ही स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने रखी है. जैसे कि 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये तो तीसरे वेरिएंट 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. वहीं, इस नए स्मार्टफोन की सेल 10 जनवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.
4+