पूरे साल रिचार्ज की झंझट खत्म, सिर्फ इतने रुपए में BSNL यूजर्स को मिल रहा 425 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान, जानिए डिटेल्स

टीएनपी डेस्क: बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से हर कोई परेशान रहता है. ऐसे में अगर आपको कहा जाए कि आप नए साल की शुरुआत में रिचार्ज करें और फिर 425 दिनों की छुट्टी. जी हां, नए साल में रिचार्ज करो और पूरे साल रिचार्ज को लेकर टेंशन फ्री रहो. साथ ही इसके लिए ज्यादा पैसे भी नहीं लगेंगे. वहीं, 365 दिनों की वैलीडिटी की जगह आपको 425 दिनों की मिलेगी. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि टेलीकॉम कंपनियों का सालाना रिचार्ज 365 दिनों का होता है फिर ये 425 दिनों की वैलिडिटी वाला कौन सा रिचार्ज है. आपको बता दें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए एक यूनिक वैलीडिटी वाला रिचार्ज लेकर आया है, जिसकी वैलिडिटी 365 नहीं बल्कि 425 दिनों की होगी. यानी की आप नए साल में अगर रिचार्ज करते हैं तो फिर यह प्लान साल 2026 के फरवरी तक चलेगा. जिसके बाद आपको अगला रिचार्ज साल 2026 के मार्च महीने में करना होगा. आइए जानते हैं कि इस प्लान में और क्या-क्या बेनेफिट्स मिलेंगे.
कितने का है बीएसएनएल का यूनिक वैलीडिटी रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल का यूनिक वैलीडिटी रिचार्ज प्लान यूजर्स को सिर्फ 2,399 रुपये में मिल रहा है. यह एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान है, जो 14 महीनों तक चलेगा. ऐसे में अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो आपका हर महीने का खर्च 184 रुपए के हिसाब से पड़ेगा.
यूनिक वैलीडिटी रिचार्ज प्लान के फायदे
बीएसएनएल के इस यूनिक वैलीडिटी रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ-साथ रोजाना 2GB 4G डेटा और 100 SMS की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही अगर आपका डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाता है तो भी आपको कंपनी 40kbps की स्पीड से इंटरनेट का फायदा देगी. वहीं, डेली SMS पैक खत्म होने पर आपको अतिरिक्त मैसेज भेजने के लिए चार्ज देना होगा.
4+