Techno Tips:फोन खोने या चोरी होने पर सबसे पहले करें ये काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल के डिजिटल युग में मोबाइल हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है.मोबाइल के बिना हम अपने दिन का कुछ घंटा भी नहीं बिता पाते हैं क्योंकि आजकल हमारे फोन में ही पैसे से लेकर घड़ी, टीवी और कई सुविधाएं मौजूद होती हैं.अगर कभी हमारा फोन चोरी हो जाए या कहीं पर खो जाए तो हम पैसे के साथ-साथ कई नुकसान होता है जिसमें हमारे निजी डेटा और प्राइवेसी को भी खतरा बढ़ जाता है.
फोन खोने या चोरी होने पर सबसे पहले करें ये काम
जब कभी हमारा फोन खो जाए या कहीं चोरी हो जाए तो हमें सबसे पहले क्या करना चाहिए, इस बात की जानकारी बहुत लोगों को नहीं होती है.बहुत से लोग फोन चोरी होने के बाद घबरा जाते हैं लेकिन हमें बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए और सबसे पहले कुछ जरूरी काम करना चाहिए. जिसकी टिप्स हम आपको देने जा रहे हैं.
अपने नंबर पर करें कॉल
जब भी आपका फोन चोरी हो जाए या खो जाए तो आपको सबसे पहले अपने नंबर पर दूसरे फोन से कॉल करना चाहिए. हो सकता है आपका फोन आस-पास गिरा हो या फिर किसी अच्छे इंसान के पास हो.यदि अगर आप फोन वापस देने की रिक्वेस्ट करेंगे, तो फोन वापस मिल जायेगा.
स्मार्ट को करें ट्रैंक
वहीं फोन को खो जाने से स्मार्टफोन को ट्रैक करने के लिए एंड्रॉइड फोन में गूगल के फाइंड माई डिवाइस ऑप्शन और आईफोन में फाइंड माई आईफोन ऑप्शन का यूज करना चाहिए.
गूगल अकाउंट करें लॉक
फोन चोरी होने के बाद गलत हाथों में जा सकता है इसलिए सबसे पहले आपको गूगल या एप्पल अकाउंट से फोन को लॉक करें.वहीं अपने पर्सनल डेटा को सेफ रखने के लिए डेटा इरेस कर दें.
सिम कार्ड करें लॉक
आपके चोरी हुई फोन का गलत इस्तेमाल ना हो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को कॉल कर अपने सिम कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए.
थाना में दर्ज करें एफआईआर
अगर आपका फोन चोरी हुआ है तो आप अपने क्षेत्र के पुलिस थाने में जाकर दर्ज करवाएं, इसमे आपको बीमा क्लेम में भी मदद मिलेगी.वहीं फोन चोरी होने पर सबसे बड़ा खतरा आपकी सोशल मीडिया बैंकिंग और ईमेल अकाउंट को होता है.इससे बचने के लिए अपने सभी जरूरी अकाउंट का पासवर्ड, बदले, और अपने बैंक के ब्रांच में फोन करके जानकारी दें
4+