Techno Post: मार्केट में हर दिन नए नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं. बढ़िया फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ इन स्मार्टफोन्स की कीमत भी दमदार होती है. ऐसे में ग्राहकों को नए लॉन्च हुए फोन तो पसंद आ जाते हैं लेकिन उनकी कीमत देख उन्हें अपना मन मारना पड़ता है. लेकिन क्या हो जब आपको सस्ते दाम पर 5G स्मार्टफोन वो भी दमदार फीचर्स के साथ मिल जाए. बता दें कि, स्मार्टफोन लवर्स के लिए Motorola एक खुशखबरी लाया है. Motorola ने आज भारतीय मार्केट में अपने नए सीरीज Moto G45 5G को लॉन्च कर दिया है. सबसे बड़ी बात तो यह है की ग्राहक इसे 10 हजार रुपए से भी कम कीमत से खरीद सकते हैं. इस आर्टिकल में जानिए इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकैशन.
Moto G45 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकैशन
Display: Moto G45 5G स्मार्टफोन में 1600×720 pixel Resolution के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का 6.5 inch HD डिस्प्ले ग्राहकों को मिलेगा. 500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन डिस्प्ले को मिलेगा.
Camera: Moto G45 5G स्मार्टफोन में यूजर्स के लिए कंपनी ने LED FLASH के साथ दो रियर कैमरा दिया है. 50MP के मेन लेंस के साथ 2MP का Macro Camera यूजर्स को मिलेगा. वहीं, सेल्फ़ी के लिए फ्रंट कैमरा 16MP का दिया गया है.
Battery: 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ यूजर्स को Moto G45 5G 5000mAh की बैटरी मिलेगी.
Processor and OS: Qualcomm SD 6s Gen 3 के साथ Moto G45 5G Android 14 पर काम करेगा.
RAM and Storage: Moto G45 5G में कंपनी ने दो वेरिएंट निकाले हैं. एक 4GB+128GB और दूसरा 8GB+256GB का रैम और स्टोरेज यूजर्स को मिलेंगे.
Color Option: Moto G45 5G में ग्राहकों को तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें Brilliant Blue, Viva Magenta और Brilliant Green ऑप्शन ग्राहकों के लिए शामिल है.
Moto G45 5G की सेल
मोटोरोला ने अपने नए सीरीज Moto G45 5G को ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च किया है. इस फोन की पहली सेल 28 अगस्त से Flipkart पर शुरू होगी. साथ ही ग्राहक इसे मोटोरोला के आधिकारिक साइट और इसके रीटेल स्टोर से खरीद सकते हैं.
Moto G45 5G की कीमत
डिस्काउंट के साथ Moto G45 5G को 10 हजार की कीमत पर ग्राहक खरीद सकते हैं. कंपनी ने Moto G45 5G की पहली वेरिएंट 4GB+128GB को 10,999 रुपये व दूसरे वेरिएंट 8GB+128GB को 12,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. वहीं, ग्राहक Axis Bank Credit Card और IDFC First Bank Credit Card पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते हैं.
4+