TECHNO POST: टेक्नॉलोजी की बात करें तो अभी हर ओर AI का बोल बाला है. काम को आसान बनाने के लिए AI फीचर्स का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है. लेकिन क्या हो जब आपका स्मार्ट फोन ही AI Advance हो जाएं. स्मार्ट फोन की दुनिया में हर दिन कई बदलाव होते हैं. कभी फोन के फीचर्स बदलते हैं तो कभी डिस्प्ले और उनके साथ बदलता है कैमरा. इन्हीं बदलाव में अब स्मार्ट फोन में AI का फीचर भी जुड़ गया है. चाइनीज टेक कंपनी OPPO ने यह कमाल कर दिखाया है. OPPO कंपनी ने अपने नए सीरीज OPPO Reno 12 5G को AI Advance बनाया है. यानी की सर्च से लेकर बेहतरीन फोटो लेने तक का आपका कोई भी काम फोन का AI फीचर चुटकियों में करेगा. तो ऐसे में अगर आप भी इस नए फीचर को यूज करना चाहते हैं तो OPPO Reno 12 5G आपके लिए सही ऑप्शन है. इस आर्टिकल में पढिए इस फोन के स्पेसिफिकैशन और फीचर्स.
यहां से खरीद सकते हैं फोन
टेक्नॉलोजी लवर्स के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है कि आज से OPPO Reno 12 5G की सेल भी शुरू हो चुकी है. अगर आप भी इस नए फोन को खरीदना चाहते हैं तो OPPO के ऑफिशियल वेबसाइट या ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और मार्केट में OPPO रिटेल स्टोर्स से आसानी खरीद सकते हैं. OPPO का यह नया सीरीज OPPO Reno 12 5G और OPPO Reno 12 pro 5G में उपलब्ध है. भारत में OPPO Reno 12 5G के सिंगल वेरिएंट 8GB+256GB कि कीमत 32,999 रुपये है. यह वेरिएंट सनसेट पीच, मैट ब्राउन, एस्ट्रो सिल्वर कलर में उपलब्ध है. वहीं, 12 Pro वेरिएंट 12GB+256GB कि कीमत 36,999 रुपये और 12GB+512GB कि कीमत 40,999 रुपये है. OPPO Reno 12 5G Pro सनसेट गोल्ड, स्पेस ब्राउन प्रो कलर में उपलब्ध है.
इतने का मिलेगा ऑफर
ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से SBI, HDFC और ICICI Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से यह फोन खरीदने पर ग्राहकों को 3000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा. वहीं, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ICICI Bank, Bank of Baroda, Kotak Mahindra Bank, SBI और HDFC Bank के कार्ड से फोन खरीदने पर कंपनी 10% यानी 3000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है.
स्पेसिफिकैशन
Android 14 व Color OS 14.1 का यह OPPO Reno 12 सीरीज डुअल सिम सपोर्टर है. साथ ही OPPO अपने ग्राहकों को इन फोन्स पर 4 साल का सिक्योरिटी अपग्रेड और 3 साल का ओएस अपग्रेड देगी. साथ ही दोनों सीरीज में AI Advance फीचर - वॉयस रिकॉर्डिंग, वॉयस नोट्स, AI writer, AI toolbox, AI रिकार्ड समरी व AI स्पीक जैसे कई फीचर्स हैं.
Display : दोनों ही सीरीज में 6.7-इंच AMOLED, FHD+ (रेजोल्यूशन - 2412 × 1080, 394 PPI और इन्फाईनाईट ब्लू स्क्रीन), 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस है. रेनो 12 में 7i कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और 12 Pro में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा.
Camera : इन दोनों सीरीज कि खासियत ही इनके कैमरे हैं. दोनों सीरीज में AI Advance फीचर है, जो आपको एक परफेक्ट पिक्चर देगा. यहां तक कि आप एक टैप से AI इरेज़र 2.0 से अपने फोटो के बैकग्राउंड के अनवांटेड चीजों को भी हटा सकते हैं. फोन के कैमरे का यह AI Advance फीचर आपके फोटो को AI एडिट करने का ऑप्शन भी देगा. रेनो 12 में रियर कैमरा 50MP Primary Sony LYT 600, 8MP Ultra wide, 2MP मैक्रो और फ्रन्ट 32MP है. वहीं, 12 Pro में रियर कैमरा 50MP Primary Sony LYT 600 के साथ डिजिटल जूम के लिए 50MP का टेलीफ़ोटो सेंसर और नजदीक से शॉट लेने के लिए 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, सैमसंग JN5 सेंसर वाला 50MP का फ्रन्ट कैमरा सेल्फ़ी और विडिओ कॉल के लिए दिया गया है.
Battery : 5,000mAh कि बैटरी के साथ दोनों सीरीज में 80W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.
4+