टीएनपी डेस्क: अगर आप फेसबुक और अमेजन यूजर्स हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि, आपके अकाउंट से आपका पर्सनल डेटा चोरी कर आपके साथ कभी भी स्कैम हो सकता है. सिर्फ फेसबुक और अमेजन ही नहीं बल्कि आपका Gmail खासकर इन स्कैमर्स के लिए एक खजाना है. जहां से आपका डेटा चोरी कर ये स्कैमर्स कई साइबर क्राइम जैसे मैलवेयर डिस्ट्रिब्यूशन, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में साइबर क्रिमिनल्स के लिए किसी भी क्राइम को अंजाम देने के लिए Gmail सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म है. अगर किसी भी स्कैमर ने आपका गूगल अकाउंट एक्सेस कर लिया तो उसके लिए आपके दूसरे सर्विसेज़ के पासवर्ड हैक करना कोई बड़ी बात नहीं होगी.
यूजर्स का पासवर्ड चोरी करने के लिए सबसे ज्यादा गूगल अकाउंटस किया गया है हैक
दिनबदिन साइबर क्राइम्स में बढ़ोत्तरी होते जा रही है. क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसे में पासवर्ड चोरी करने के मामलों में काफी वृद्धि हो गई है. जिसमें गूगल, फेसबुक और अमेजन यूजर्स ज्यादा टारगेट हो रहे हैं. ऐसे में Kaspersky ने इस मामले में एक लिस्ट जारी कि है, जिसमें गूगल सबसे टॉप पर है. पिछले साल से ज्यादा इस साल 2024 में स्कैमर्स ने गूगल अकाउंटस को हैक करने की कोशिश है. पिछले छह महीनों में गूगल अकाउंट्स को टारगेट करने के मामलों में 243 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, 37 लाख फिशिंग अटैक फेसबुक यूजर्स पर और 30 लाख अटैक अमेजन यूजर्स पर करने के मामले दर्ज किए गए हैं. Kaspersky की इस लिस्ट में Netflix के साथ Instagram, Apple, PayPal, Microsoft, DHL, MasterCard और भी शामिल हैं.
कैसे टारगेट करते हैं स्कैमर्स
स्कैमर्स यूजर्स का पासवर्ड हैक करने के लिए यूजर्स को डायरेक्ट कॉल या टेक्स्ट मैसेज करते हैं. इसके अलावा, स्कैमर्स लोगों को क्यूआर कोड (QR) के जरिए भी अपना निशाना बना रहे हैं. यूजर्स को कॉल कर स्कैमर्स पहले उन्हें अपने झांसे में लेते हैं और फिर यूजर्स से उनके Gmail व अन्य सारी जानकारी लें उन्हें एक ओटीपी भेजते हैं. ऐसे में यूजर्स द्वारा ओटीपी बता देना उनके लिए परेशानी का सबब बन जाता है. ओटीपी शेयर करते ही स्कैमर्स के पास यूजर्स की सारी जानकारी चली जाती है.
क्या करें सुरक्षित रहने के लिए
4+