Techno Post: कैसा हो अगर आप अपना फोन चार्ज में लगाएं और फोन मात्र 2 मिनट में फूल चार्ज हो जाए. स्मार्टफोन की इस दुनिया में स्मार्टफोन यूजर्स बस एक ही चीज चाहते हैं की कितना भी महंगे से महंगा फोन हो पर उसकी बैटरी अच्छी और चार्जिंग स्पीड फास्ट हो. ऐसे में यूजर्स की इस मांग को चाइनीज टेक कंपनी Realme ने पूरा कर दिया है. चीन में हुए 828 Fan Festival में Realme ने एडवांस चार्ज टेक्नोलॉजी लॉन्च की है. इस फेस्टिवल में Realme कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 320W SuperSonic Charge Technology को लॉन्च कर दिया है. इस टेक्नोलॉजी के लॉन्च होते ही स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचा हुआ है. क्योंकि, Realme की ये एडवांस्ड टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन की दुनिया में सबसे पहली और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है. कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी को लेकर दावा किया है कि इस की मदद से यूजर्स अपने फोन को स्पीड में चार्ज कर सकेंगे. इस आर्टिकल में पढिए इस फास्ट स्पीड टेक्नोलॉजी के बारे में.
टेक्नोलॉजी का नाम 'Pocket Cannon'
Realme कंपनी की इस नई टेक्नोलॉजी का नाम 'Pocket Cannon' है. 3.3W/cm3 डेंसिटी वाला यह 320W SuperSonic Charger का साइज़ 240W के चार्जर जितना ही है. खास बात तो यह है की यह कंपनी के 240W चार्जिंग के बेंचमार्क से भी आगे है. सभी अडवांस्ड मेनस्ट्रीम चार्जिंग जैसे की UFCS (320W तक), PD और SUPERVOOC को Realme कंपनी का यह टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है. साथ ही यह नई टेक्नोलॉजी 150W की चार्जिंग वाले Realme स्मार्टफोन और 65W की चार्जिंग वाले कंपैटिबल लैपटॉप को भी चार्ज करेगा.
4 मिनट 30 सेकेंड के समय में फूल चार्ज कर देगा फोन
कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन को सिर्फ 4 मिनट 30 सेकेंड के समय में फूल चार्ज कर देगा. 1 मिनट में यह टेक्नोलॉजी फोन को 26% तक चार्ज कर सकती है. वहीं, 2 मिनट में 50% तक फोन चार्ज हो जाएगा.
सेफ्टी के लिए एयर गैप वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर
कंपनी ने यूजर्स की सेफ़्टी का भी खास ध्यान रखा है. यूजर्स की सेफ़्टी के लिए कंपनी ने AirGap वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर का इस्तेमाल किया है. कॉन्टैक्ट फ्री इलेक्ट्रोमैग्निट कन्वर्जन ऑफर करने वाला यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री का पहला एडवांस टेक्नोलॉजी बन गया है. अल्ट्रा-कॉन्पैक्ट डिजाइन वाला यह AirGap ट्रांसफॉर्मर सर्किट ब्रेकडाउन जैसे बड़े फॉल्ट पर फोन की बैटरी से हाई वोल्टेज को अलग रखेगा.
स्मार्टफोन्स के लिए पहली बार फोल्डेड बैटरी
इस Fan Festival में Realme ने फोल्डेड बैटरी को भी पेश किया है. इस बैटरी का डिजाइन फोल्डेड स्मार्टफोन से प्रेरित है. क्वॉड-सेल टेक्नोलॉजी वाले इस बैटरी से एक बार में सभी सेल को चार्ज किया जा सकता है. हर सेल की थिकनेस्स 3mm है और नॉर्मल बैटरी से 10% ज्यादा कैपेसिटी ऑफर करती है.
4+