टीएनपी डेस्क: एलन मस्क आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स में कोई न कोई अपडेट लाते रहते हैं. इसी बीच एलन मस्क ने एक और फीचर ट्विटर में जोड़ दिया है. अब ट्विटर यूजर्स ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म्स लिंक्डइन (LinkedIn), इनडीड (Indeed) की तरह ही ट्विटर पर भी आराम से जॉब ढूंढ सकते हैं. नौकरी से संबंधित पिछले साल ट्विटर द्वारा एक फीचर लॉन्च किया गया था. जिसमें कंपनियां अपने यहां की जॉब वैकेंसी को पोस्ट कर सकती है. लेकिन, पहले ये फीचर सिर्फ कुछ ही यूजर्स के लिए था. लेकिन अब इस नए फीचर का इस्तेमाल सभी यूजर्स कर सकते हैं.
कैसे काम करता है X पर जॉब्स फीचर?
ट्विटर का यह नया फीचर उन कंपनियों के लिए है जो प्लेटफॉर्म पर सत्यापित (वेरिफाइड) हैं. इस नए फीचर में जैसे ही वेरीफाइड कंपनी अपने यहां के जॉब वैकेंसी को पोस्ट करेगी वैसे ही जॉब सर्च रिजल्ट में ट्विटर यूजर्स को दिखाई देगी. साथ ही इस फीचर में एक एप्लिकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (ATS) को जोड़ा गया है, जो कंपनी और कैंडिडेट्स के बीच डेटा शेयर कर प्रक्रिया को आसान बनाता है.
जॉब सर्च फीचर का इस्तेमाल
वहीं, ट्विटर यूजर्स जो नौकरी की तालाश में हैं वे इस फीचर को फ्री में यूज कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें बस ट्विटर एप्प पर दिए गए जॉब्स के सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद वे सर्च ऑप्शन में अपनी पसंदीदा नौकरी खोज सकेंगे. हालांकि, जो कंपनियां इस फीचर के जरिए जॉब वैकेंसी पोस्ट करेगी उसे हर महीने करीब 82,000 रुपये (1,000 अमेरिकी डॉलर) ट्विटर को देने होंगे.
4+