अब एक रिचार्ज से चलेगा 4 से 5 लोगों का फोन, अनलिमिटेड और सुपरफास्ट इंटरनेट के साथ मिलेंगे एक साल तक ओटीटी के फ्री सब्स्क्रिप्शन

Techno Post: देश की जानी मानी टेलीकॉम कंपनियों में से एक एयरटेल के रिचार्ज प्लांस में अभी हाल में ही बढ़ोत्तरी हुई है. ऐसे में कई यूजर्स इस बढ़े हुए रिचार्ज प्लान को देखते हुए दूसरे सिम की तरह रुख कर रहे हैं तो कई एयरटेल के बढ़िया नेटवर्क के कारण एयरटेल में ही टीके हुए हैं. हालांकि, एयरटेल अपने यूजर्स के लिए अलग अलग प्राइस सेगमेंट पर कई तरह के रिचार्ज प्लांस ऑफर करता है. इन प्लांस में यूजर्स को ओटीटी से लेकर कई तरह के बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी एयरटेल यूजर हैं और अपने पूरे परिवार के लिए सस्ते प्लान की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है.
फैमिली पोस्टपेड रिचार्ज प्लान
एयरटेल अपने यूजर्स को पोस्टपेड प्लान का ऑप्शन भी देता है. जिसमें तीन फैमिली पोस्टपेड रिचार्ज प्लान है. इसमें से एक 1199 रुपए, दूसरा 1399 रुपये और तीसरा 1749 रुपए का है. इन दोनों पोस्टपेड रिचार्ज प्लांस में एयरटेल अपने यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ साथ कई सारे बेनेफिट्स भी देता है. जैसे कि एक साथ 4 मोबाइल नंबर इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं.
1199 रुपये में मिलेंगे ये बेनेफिट्स
सिर्फ 1199 रुपये के पोस्टपेड रिचार्ज प्लान में यूजर को 4 मोबाइल नंबर पर फायदा मिलेगा. इस रिचार्ज प्लान में हर महीने यूजर्स अनलिमिटेड डाटा-कॉलिंग और हर दिन 100 SMS का लुफ़त उठा सकते हैं. इस रिचार्ज में 190GB डेटा यानी प्राइमरी कनेक्शन को 100GB डेटा और बाकी के 3 कनेक्शन को 30-30 GB डेटा का फायदा मिलेगा. यूजर्स 190GB डेटा को 200GB तक रोल-ओवर भी कर सकते हैं. जिसके बाद यूजर चाहे जितना उतना इंटरनेट यूज कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स एक साल तक Disney+ Hotstar और 6 महीने तक Amazon Prime का फ्री सब्स्क्रिप्शन का भी मजा ले सकते हैं. इसके अलावा Airtel Xstream और Wynk Music का भी फ्री सब्स्क्रिप्शन यूजर्स को मिलेगा.
1399 रुपये में मिलेंगे ये बेनेफिट्स
दूसरा 1399 रुपये का फैमिली पोस्टपेड प्लान आता है. इस प्लान में भी एक साथ 4 मोबाईल नंबर पर रिचार्ज का फायदा यूजर्स उठा सकते हैं. इसमें 180GB अनलिमिटेड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का फायदा यूजर्स को मिलेगा. 180GB अनलिमिटेड डेटा में प्राइमेरी कनेक्शन को 150GB मिलेगा. साथ ही यूजर्स इसे 240GB तक रोल-ओवर कर सकते हैं. इस फैमिली प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar, 6 महीने तक Amazon Prime और Netflix का बेसिक अनलिमिटेड पैक और Wynk Music के फ्री सब्स्क्रिप्शन की सुविधा भी यूजर्स को मिलेगी.
1749 रुपये में मिलेंगे ये बेनेफिट्स
तीसरा है 1749 रुपए का फैमिली पोस्टपेड प्लान. इस प्लान में 4 की जगह 5 कनेक्शन का फायदा मिलेगा. इसमें रोल-ओवर के साथ 320GB अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 SMS का बेनेफिट यूजर्स को मिलेगा. इसके साथ ही एक साल के लिए Disney+ Hotstar, 6 महीने तक Amazon Prime, Netflix का स्टैंडर्ड अनलिमिटेड पैक, Airtel Xstream और Wynk Music Premium के फ्री सब्स्क्रिप्शन की सुविधा भी यूजर्स को मिलेगी.
4+