Techno Post: आज आधी से ज्यादी जनसंख्या सोशल मीडिया यूज कर रही है. बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े भी अब सोशल मीडिया (Social Media) पर अपना समय बीता रहे हैं. युवाओं के बीच इस वक्त इंस्टाग्राम (Instagram) और स्नैपचैट (Snapchat) सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला एप्प है. टीक टॉक (Tik Tok) के बैन होने के बाद यूजर्स इंस्टाग्राम पर ही रील्स (Reels) बना रहे हैं और फेमस हो रहे हैं. फोटो से लेकर वीडियो तक यूजर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोस्तों के साथ शेयर करते हैं. स्नैपचैट पर भी यूजर्स दोस्तों को फोटो, वीडियो भेज उनके साथ स्ट्रीक मैन्टैन कर रहे हैं. वहीं, यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी एप्प के फीचर्स को समय समय पर अपडेट करते रहती है. ऐसे में अब यूजर्स को इंस्टाग्राम में भी स्नैपचैट जैसा एक फीचर देखने को मिल सकता है.
ये है नई फीचर
जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम के इस नए फीचर में यूजर्स अपने लोकेशन के साथ फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं. ये स्टोरी सिर्फ 24 घंटों के लिए ही यूजर्स के फ्रेंड लिस्ट को दिखेगी. 24 घंटों के बाद यह खुद ही डिलीट हो जाएगी. ये नया फीचर यूजर्स को काफी पसंद आ सकती है.
स्नैपचैट के जैसा है यह फीचर
बता दें कि, इंस्टाग्राम का यह नया फीचर SnapChat के Snap Maps फीचर की तरह है. SnapChat के इस फीचर में SnapChat यूजर्स अपने दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ अपने फोटोज और वीडियो को लोकेशन के साथ शेयर करते हैं. ये स्टोरी केवल 24 घंटों के लिए होती है, 24 घंटों के बाद यह गायब हो जाती है. हालांकि, Instagram के इस नए फीचर में प्राइवसी सेटिंग यूजर्स को मिलेगी. इस सेटिंग के जरिए यूजर्स अपने पसंद के लोगों के साथ ही अपनी लोकेशन शेयर कर पाएंगें. फिलहाल इस फीचर को लेकर टेस्टिंग चल रही है. लॉन्च होने की आधिकारिक सुचना अब तक जारी नहीं की गई है.
4+