अगर आपसे भी हो जाता है अपनी गर्लफ्रेंड का मैसेज मिस, तो करिए व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का इस्तेमाल

टीएनपी टेक (TNP TACK) : ऑनलाइन चैटिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट लाते रहता है. इसी कड़ी में मेटा कंपनी ने अपने व्हाट्सऐप में नए बदलाव किए है. जिससे सभी व्हाट्सऐप यूजर्स को काफी सुविधा होने वाली है. बता दें कि कई बार ऐसा होता है कि हमारे व्हाट्सऐप चैट के फीड में ज्यादा लोगों के मैसेट आने से फेवरेट पर्सन या इंपोर्टेंट कॉन्टैक्ट का मैसेज नहीं दिखते है. ऐसे में हमे उस कॉन्टैक्ट को ढ़ूंढने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. लेकिन व्हाट्सऐप ने इस समस्या का समाधान करते हुए एक नये फीचर को अपडेट किया है. जिससे सभी व्हाट्सऐप यूजर्स को काफी सहूलियत होने वाली है.
व्हाट्सऐप ने फेवरेट फीचर किया ऐड
it’s okay to play favorites 😏
— WhatsApp (@WhatsApp) July 16, 2024
easily find the people you talk to most at the top of your calls tab and filter for them in chats by adding them to your Favorites pic.twitter.com/EAUh05IkQp
बता दें कि व्हाट्सऐप में यूजर्स को पहले सिर्फ तीन फिल्टर मिलते थे. जिसमें ऑल, अनरिड और ग्रुप्स शामिल था. लेकिन अब एक और फीचर कंपनी ने ऐड कर दिया है. जिसका नाम फेवरेट रखा गया है. चलिए जानते है क्या है फेवरेट फीचर...
दरअसल यह “फेवरेट” फीचर आपकों कॉल टैब के टॉप पर दिखेगी, जिससे आपके फेवरेट कॉन्टैक्ट्स को असानी से कॉल और उन से चैट कर पाएंगे. इस फीचर के जरिए आप उन लोगों के साथ हुए चैट्स को भी जल्द ढूंढ़ सकते हैं. जिनसे आप सबसे ज्यादा बातचीत करते हैं. यह फीचर कॉल और चैट दोनों के लिए काम करेगा. इसके लिए व्हाट्सऐप ने एक वीडियों भी शेयर कि है.
4+