टीएनपी डेस्क: साल 2024 का आखिरी महिना चल रहा है. कुछ ही दिनों में नए साल 2025 की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में कई लोग नए साल पर नई शुरुआत करते हैं. ज्यादातर लोग नए साल पर नई गाड़ी खरीदने के शौकीन होते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस नए साल में नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर ये खबर जरूर पढें. क्योंकि, साउथ कोरियन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने नया साल शुरू होने से पहले ही अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है. हुंडई 1 जनवरी, 2025 से अपने अलग-अलग मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर रहा है. कंपनी के कई मॉडल्स में 25,000 रुपये तक का इजाफा होने वाला है. ऐसे में दूसरी कंपनियां भी अपने-अपने खास मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर सकती है.
कंपनी के कई मॉडल्स में 25,000 रुपये तक की हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर हुंडई कंपनी का कहना है कि बढ़ते लॉजिस्टिक्स खर्च, इनपुट लागत और एक्सचेंज रेट्स के कारण कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया गया है. कंपनी का कहना है कि, बढ़ते लागतों को हमेशा से कंपनी जितना हो सके उतना अपनी जेब से भरने का प्रयास करता है. ताकि ग्राहकों पर इसका ज्यादा प्रभाव न पड़े. हालांकि, कच्चे माल के दामों में वृद्धि होने के कारण ही कंपनी ने ये फैसला लिया है.
बता दें कि, 1 जनवरी 2025 से हुंडई कंपनी की सारे मॉडल्स पर 25,000 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हो जाएगी. इससे पहले भी 2023 में कंपनी ने इनपुट लागतों का हवाला देकर अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में वृद्धि कर दी थी. जिसके बाद इस साल अप्रैल 2024 में भी BS6 फेज-II नॉर्म्स के कारण मॉडल्स में हुए अपडेट्स के कारण कारों की कीमतों में वृद्धि की गई थी.
4+