Techno Post: भारत की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों JIO, AIRTEL और VODAFONE IDEA द्वारा अपने अपने रिचार्ज प्लांस में बढ़ोत्तरी कर देने के बाद इनके यूजर्स BSNL की तरफ रुख कर रहे हैं. वहीं, बढ़ते यूजर्स को देख BSNL ने अपनी 4G और 5G नेटवर्क पर काम करना शुरू कर दिया है. अभी हाल में ही, केन्द्रीय संचार मंत्री द्वारा BSNL के 5G नेटवर्क के जरिए वीडियो कॉल की टेस्टिंग की गई थी. वहीं, अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 4G और 5G रेडी सिम कार्ड की घोषणा कर दी है.
पुराने यूजर्स नया सिम कार्ड लिए बिना भी उठा सकेंगे 4G नेटवर्क का फायदा
BSNL ने इस विषय पर जानकारी दी है कि जल्द ही कंपनी यूजर्स के लिए यूनिवर्सल सिम (USIM) और ओवर-द-एयर (OTA) लॉन्च करेगी. इससे यूजर्स बिना ज्योग्राफिक प्रतिबंध (Geographic restrictions) के कहीं भी अपना सिम एक्टिवेट कर सकेंगे और उन्हें अपने हिसाब से फोन नंबर चुनने की भी आजादी मिलेगी. वहीं, पुराने यूजर्स भी आराम से अपना सिम एक्टिवेट कर सकेंगे. पुराने यूजर्स नया सिम कार्ड लिए बिना भी 4G नेटवर्क का फायदा उठा सकेंगे. इस सिम को Pyro होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर बनाया गया है. यूजर्स को बेहतरीन सर्विस और कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी. धीरे-धीरे पूरे देश में कंपनी 4G नेटवर्क शुरू कर रही है.वहीं, दूरसंचार विभाग ने अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर पोस्ट कर कहा है कि, “4G और 5G सर्विस के रोलआउट के बाद यूजर्स को सिम बदलने में मदद मिलेगी. बिना किसी भौगोलिक प्रतिबंध के यूजर्स को मोबाइल नंबर चुनने का मौका मिलेगा."
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले BSNL इस वक्त बहुत पीछे
BSNL अपने 4G नेटवर्क का विस्तार तेजी से कर रहा है. अब तक 4G नेटवर्क की सेवाएं 15,000 से अधिक टावरों पर शुरू हो चुकी है. साथ ही अक्टूबर नवबंर तक कंपनी ने 80,000 टावरों को 4G नेटवर्क में अपग्रेड करने का लक्ष्य रखा है. इसके बाद अगले साल 2025 की शुरुआत में BSNL की 5G नेटवर्क की सुविधाएं शुरू हो सकती है. हालांकि, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL इस वक्त बहुत पीछे चल रही है. साल 2022 में जहां पूरे भारत में JIO और AIRTEL ने अपनी 5G नेटवर्क सर्विस लॉन्च कर दी थी तो वहीं, BSNL साल 2024 में 4G के साथ 5G सर्विस लॉन्च करने जा रही है.
4+