जल्द कर ले अपना रिचार्ज, नहीं तो होगा 600 का नुकसान, JIO, AIRTEL और VI ने बढ़ाया अपना प्लान

टीएनपी टेक्नोलॉजी (TNP TECHNOLOGY): आज के आधुनिक दौर में सभी लोग फोन का इस्तेमाल करते है. कोई JIO, AIRTEL या फिर VI सिम यूज करते है. ऐसे में यह खबर आपके लिए काफी एहम होने वाला है. क्योंकि JIO, AIRTEL और VI तीनों कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में काफी इजाफा किया है. जिसका सिधा असर ग्राहकों पर पड़ने वाला है. बता दें कि JIO और AIRTEL के रिचार्ज प्लान की नई कीमत 3 जुलाई से शुरू हो जाएगी. तो वहीं VI यानी वोडाफोन-आईडिया की नई किमत 4 जुलाई से लागू होने वाला है. ऐसे में अगर आप सभी ने भी अपना रिचार्ज अब तक नहीं कराया है तो 3 और 4 जुलाई से पहले तक कर ले अन्यथा आप सभी को 600 रुपए तक का नुक्सान उठाना पड़ सकता है.
जानिए किस कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में कि कितनी वृद्धी
4+