क्या आप भी करना चाहते हैं Ghibli स्टाइल ट्रेंड फॉलो, इन आसान तरीकों से फ्री में बनाएं अपनी फोटो

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इन दिनों सोशल मीडिया खोलते ही सिर्फ 'GHIBLI' स्टाइल नजर आ रहा है. ये स्टाइल इतना ट्रेंड कर गया है की सोशल मीडिया पर अब यूजर्स अपने फोटो से लेकर मीम्स भी 'GHIBLI' स्टाइल में ही शेयर कर रहे हैं. खासकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर ये ट्रेंड ज्यादा देखने को मिल रहा है. इंस्टाग्राम पर तो जैसे Ghibli स्टाइल की फोटोज की बाढ़ आ गई है. जिसे देखो वह इस स्टाइल में फोटो शेयर कर रहा है.
हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस ट्रेंड से बचे हुए है. कईयों की इस ट्रेंड से फर्क नहीं पड़ता तो कई इस वजह से इसे फॉलो नहीं कर पा रहे क्योंकि उन्हें इस स्टाइल में फोटो बनाने के प्रोसेस के बारे में ही नहीं पता. ऐसे में अगर आप भी ये ट्रेंड फॉलो करना चाह रहे हैं, लेकिन आपको इसके प्रोसेस के बारे में जानकारी नहीं है तो फिर आज का ये आर्टिकल खास आपके लिए है. तो चलिए जानते हैं क्या है Ghibli स्टाइल में फोटो बनाने का प्रोसेस.
कैसे बनाएं Ghibli-Style इमेज
इस आर्टिकल में हम आपको दो तरह के तरीके बताएंगे. जिससे आप अपना फोटो फ्री में Ghibli स्टाइल में बना सकते हैं. पहला है Open AI का ChatGpt और दूसरा Grok AI. ये दोनों ही आपको मिनटों में Ghibli-Style इमेज बना कर दे देंगे.
ChatGPT से Ghibli-Style इमेज बनाने का प्रोसेस
दरअसल, Open AI द्वारा ChatGPT में नया इमेज जनरेशन (Image Generation) फीचर जोड़ा गया है. इस फीचर में आपको सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देना होगा यानी की आपको जिस तरह की फोटो चाहिए उसे जुड़ी कुछ जानकारी देनी होगी. जिसके बाद ChatGpt आपका भी Ghibli-Style इमेज बनाकर आपको दे देगा. यहां हम आपको इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता दे रहे हैं.
हालांकि, ChatGpt से आप 24 घंटों में सिर्फ दो ही इमेज फ्री में बनवा सकते हैं. दो से ज्यादा इमेज के लिए आपको पैसे देने होंगे.
Grok AI से Ghibli-Style इमेज बनाने का प्रोसेस
4+