ALERT ! क्रिसमस ऑफर के जाल में फंसकर ना बने बेवकूफ, इन तरीको से साइबर ठगी से खुद को रखें सुरक्षित


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):क्रिसमस को आने में महज़ 3 दिन बाकी है ऐसे में बाज़ार और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको बड़े-बड़े ऑफर देखने को मिलते है. जिसे देखकर आप 1 मिनट के लिए लुभा जाते है लेकिन यहां आपको संयम से काम लेने की जरुरत है. कई बार ऐसा होता है कि बड़े-बड़े लुभावने ऑफर आने के बाद हमारा दिमाग काम बंद कर देता है और लालच में आकर हम कुछ ऐसा कर बैठते है जो महंगा पड़ जाता है और हम अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धो बैठते है.
अलग-अलग तरीकों से की जाती है ठगी
दरअसल क्रिसमस को लेकर बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऑफर मिलते हैं, जो आपको ईमेल के माध्यम से या, व्हाट्सएप और अन्य ऐप्स पर ऑफर मिलते है.ये इतने ज्यादा लुभावने होते है कि एक मिनट के लिए हमे सही लगता है लेकिन बाद में पछतावा भी होता है.इसलिए बिना सोचे समझे किसी भी ईमेल पर आए लिंक पर क्लिक नहीं करना है.क्रिसमस के बहाने साइबर ठग लोगों की कमाई पर हाथ साफ करते है इसलिए अगर आप ऑफर्स का लाभ लेना चाहते हैं तो फिर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
इस क्रिसमस बरते थोड़ी सावधानी
आपको इस क्रिसमस थोड़ी सावधानियां बरतनी है अगर कोई भी ऑफर का लिंक आता है तो आपको क्लिक नहीं करना है.क्रिसमस ऑफर से जुड़े सबसे ज्यादा फ्रॉड फेक लिंक के जरिए होते हैं. अगर किसी अनजान नंबर या ईमेल से आपको ऑफर का मैसेज आता है. तो उस पर तुरंत क्लिक करने से बचें. कई बार यह लिंक दिखने में किसी बड़ी कंपनी जैसे लगते हैं. लेकिन असल में वह फर्जी वेबसाइट पर ले जाते है.
फर्जी लिंक पर गलती से ना करें क्लिक
जैसे ही आप इस फर्जी वेबसाइट पर जाते है आपकी जानकारी को साइबर आपराधी चुरा लेते है. कुछ मामलों में तो एक क्लिक से फोन में वायरस चला जाता है. इसलिए किसी भी लिंक पर टैप करने से पहले भेजने वाले की पहचान जरूर जांचें और जरूरत न हो तो मैसेज को नजरअंदाज कर दें.
आधिकारिक वेबसाइट का ही करे इस्तेमाल
यदि आप अपनी मेहनत की कमाई फालतू में बेकार नहीं जाने देना चाहते है तो ऑनलाइन शॉपिंग या ऑफर के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट या वेरिफाइड ऐप का ही इस्तेमाल करें.किसी लिंक के जरिए खुली वेबसाइट पर भरोसा न करें. खुद ब्राउजर में जाकर वेबसाइट का नाम टाइप करें या प्ले स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें. इससे आप फर्जी प्लेटफॉर्म के जाल में फंसने से बच सकते है.
पर्सनल जानकारी किसी को ना करें शेयर
वही अगर आपको अनजान नंबर पर कॉल आता है और बैंक से जुड़ी कोई डिटेल ओटीपी या एटीएम से जुड़ी जानकारी मांगी जाती है तो बिल्कुल भी शेयर ना करें क्योंकि कोई भी बैंक या आरबीआई आपसे फोन पर बैंक से जूडी जानकारी नहीं मांगता है. यह साइबर ठगो की चाल होती है जिसमे आप गलती से फंस जाते है.किसी भी लालच में आकर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें.
4+