64 मेगापिक्सल कैमरा वाला iQoo Z5 हुआ भारत में लॉन्च, 8GB रैम वाले इस फोन है बहुत कुछ खास
.jpg)
.jpg)
रांची(Ranchi): पिछले दिनों iQoo का नया फोन iQoo Z5 चीन में लॉन्च हुआ था जिसके बाद से भारतीय बाजार में इसके लॉन्च की अटकलें तेज हो गई थी. अब iQoo ने अपना ये फोन भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया है. इस फोन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G SoC प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ ही इसमें 120Hz refresh rate के साथ hole-punch display भी मिलता है. इसके कैमरे की बात करें तो इस फोन में हमें 64 मेगापिक्सेल के मेन कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है. इन सबके अलावा 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh का पावरफूल battery मिलता है.
स्पेसिफिकैशन
फोन की कीमत क्या होगा?
इस फोन की कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज वाले वेरीअन्ट का दाम मात्र 23,990 रुपए रखा गया है. वहीं 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज वेरीअन्ट की कीमत 26,990 रुपए रखा गया है. इस फोन को 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले amazon के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में खरीदा जा सकेगा.
4+