‘एप्पल’ कंपनी पर भारत में दर्ज हुआ ‘एंटीट्रस्ट’ केस, घरेलू कंपनियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप
.jpg)
.jpg)
भारतीय अर्थव्यवस्था में अपने मार्केट पोज़िशन का कथित रूप से दुरुपयोग करने के आरोप में मोबाईल और कंप्युटर निर्माता कंपनी एप्पल के खिलाफ एक एंटीट्रस्ट’ केस (Antitrust Case) दर्ज किया गया है।एप्पल कंपनी पर आरोप है की तकनीक की क्षेत्र में कंपनी ऐसी नीतियां लागू करने जा रही है जिसके जरिए कंपनी अपने स्वामित्व वाली इन-एप्प खरीदारी प्रणाली’ जिसे इन-एप्प पर्चेज सिस्टम (in-app purchase system), भी कहा जाता है को प्रयोग करना अनिवार्य है एप्पल कंपनी पर ये आरोप पहले भी लगते रहे हैं. पिछले वर्ष यूरोपिय संघ के द्वारा भी इसके पेड डिजिटल सामग्री से जुड़े कुछ प्रतिबंध के लिए जांच के आदेश दिए गए थे. ऐसी नीतियों से भारत की घरेलू कंपनियों को नुकसान होगी क्योंकि भारतीय कंपनियों को इससे अपनी व्यवसाय लागत बढ़ानी होंगी. जिससे उन्हें खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
इस मामले की समीक्षा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग करेगा, जिसे इंग्लिश में “काम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया” कहा जाता है, समीक्षा के बाद ही आयोग अपनी किसी शाखा को इस मामले में जांच के आदेश दे सकता है. आपको बता दें की आयोग द्वारा किसी भी तरह की समीक्षा या विवरण सार्वजनिक नहीं किया जाता है. आयोग के द्वारा गूगल की पेमेंट सिस्टम के खिलाफ भी जांच चल रही है.
रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क
4+