Tech Post : अपने नेटवर्क से किसी वेबसाईट को करना चाहते हैं block, तो करें ये काम


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज के इस डिजिटल युग में एक चीज के बिना डिजिटल वर्ल्ड की कल्पना भी नहीं की जा सकती और वो है इंटरनेट. आज लगभग हर लोग ही अपना ज्यादातर समय इंटरनेट पर बिताते हैं. मगर, इस इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे भी कंटेन्ट हैं जो काफी harmful होते हैं और ऐसे कंटेन्ट से घर के बच्चों या बड़ों को भी सावधान होने की जरूरत होती है. कभी कभी तो ये भी होता है कि हमें कोई website पसंद नहीं है और हम नहीं चाहते कि इस वेबसाईट को हमारे नेटवर्क पर कोई भी access कर सकें. या फिर मान लीजिए कि आपके घर का चिंटू काफी शैतान है और आपके लाख मना करने के बावजूद भी इंटरनेट चलाता रहता है. मगर, अब आपके लिए टेंशन ये है कि कहीं चिंटू को कुछ ऐसे violent या inappropriate कंटेन्ट ना दिख जाए जो उसकी उम्र के बच्चों के लिए ठीक नहीं है. अब ये तो रहा problem. सवाल ये है कि solution क्या है.
तो इसका सीधा सा समाधान है कि आप अपने वाई-फाई नेटवर्क से, आपको जो-जो भी लगता है कि वो website harmful है, उसे ब्लॉक कर दें. इससे आपके वाईफाई नेटवर्क पर कोई भी उस website को access नहीं कर पाए.
अब अगला सवाल है कि इन websites को ब्लॉक कैसे करें. तो इसके कुछ simple से steps है जिसे आपको फॉलो करने होंगें.
ये तो रहा की किसी भी आम वाईफाई राउटर से वेबसाईट को कैसे ब्लॉक करें. मगर, किसी-किसी राउटर में website blocking टूल्स का ऑप्शन नहीं मिलता है, तब क्या करें.
तब भी कई तरीके हैं, आइए अब इन तरीकों को जानते हैं.
इन तरीकों को अपनाकर harmful, adult या किसी भी तरह के अवांछित वेबसाईट को ब्लॉक किया जा सकता है.
4+