World Earth Day: जानें इस बार का क्या रखा गया है थीम, प्राकृतिक आपदाओं से पृथ्वी को बचाने का संकल्प लेने का दिन

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज पृथ्वी को प्राकृतिक आपदाओं से बचाए रखने का संकल्प लेने का दिन है. अर्थात आज विश्व पृथ्वी दिवस है. पूर्व की तरह इसवर्ष भी देश के विभिन्न जगहों में कई समारोहों के जरिए पर्यावरणविद और प्रकृति प्रेमी न सिर्फ पृथ्वी की हरियाली बरकरार रखने के लिए संकल्प लेंगे, बल्कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए पर्यावरण नीतियों में कई तरह की बदलाव लाने का प्रयास करेंगे.
मालूम हो कि आए दिन वनों की अंधाधुंध कटाई, जैवविविधता क्षरण, दिनों-दिन बढ़ते प्रदूषण, जनसंख्या वृद्धि और ग्लोबल वार्मिंग के कारण जलवायु परिवर्तन आदि पर्यावरणीय चुनौतियां, मानव जीवन और ग्रहों के लिए खतरा बन गई हैं. इससे पृथ्वी और मानव जीवन पर संभावित प्राकृतिक आपदाओं का संकट के काले बादल मंडराने लगे हैं. इससे मानव जाति के बड़े पैमाने पर क्षति होने की प्रबल आशंका जताई जा रही है. इसलिए पर्यावरणविदों इसवर्ष 2025 में हमारी शक्ति हमारा ग्रह (आवर पॉवर, आवर प्लैनेट) थीम के साथ पृथ्वी दिवस का उत्सव मनाने का निर्णय लिया है. जो कि आमजन, संगठनों और सरकारों की अक्षय ऊर्जा स्रोतों पर स्वीच करने एवं एक टिकाऊपन भविष्य गढ़ने में आम जिम्मेदारी पर केंद्रित है.
इस नई थीम का लक्ष्य वर्ष 2030 तक दुनिया भर में उत्पादित अक्षय ऊर्जा की मात्रा को तिगुना करना, भूतापीय,जल, ज्वार, पवन और सौर ऊर्जा जैसे स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों को विकसित करने पर विशेष जोर देना है. झारखंड के एक पर्यावरणविद डॉ डीएस श्रीवास्तव ने दैनिक जीवन में धड़ल्ले से किए जा रहे प्लास्टिक के उपयोग को पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया. इसके पूर्व वर्ष 2024 ई में पृथ्वी दिवस का थीम ग्रह बनाम प्लास्टिक था. पर इसवर्ष का थीम उससे कुछ अलग है. बहरहाल राज्य के प्रकृति प्रेमी उत्सव मनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
4+