जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार, दिनांक 1 मार्च को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
अब भी फंसे हैं यूक्रेन में जमशेदपुर के विद्यार्थी, परिजन परेशान - राशिका खेमका, आयुषी सिन्हा समेत जमशेदपुर के कई छात्र छात्राएं अब भी यूक्रेन में फंसे हैं. कुछ बंकरों में हैं तो कुछ अन्य जगहों पर. शहर की राशिका खेमका जल्द पहुंचेंगी. वे यूक्रेन से रोमानिया जा रही हैं जहां से वे भारत लौटेंगी. ( प्रभात खबर )
बिरसानगर में ठेकेदार को कई युवकों ने घेरकर पीटा - बिरसानगर के जोन नं-3 के पास ठेकेदार विकास गोप को कुछ लोगों ने मारकर घायल कर दिया. विकास गोप ने सुमित राय, अमित राय, एमो, शिवा जेना और टीके राय पर आरोप लगाया. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद रहा है. ( प्रभात खबर )
धर्मांतरण मामले में चार प्राथमिकी, विधानसभा में सरयू राय ने उठाए सवाल - गोलमुरी में नानक नगर में चंगाई सभा को लेकर हंगामा, मारपीट और सड़क जाम को लेकर थाने में चार प्राथमिकी दर्ज़ हुई है. विधायक सरयू राय ने मामले की जांच को लेकर विधानसभा में सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बगैर अनुमति के चंगई सभा के आयोजन से लोगों को धर्मांतरण का भ्रम हुआ जिससे तनाव की स्थिति पैदा हुई. (प्रभात खबर)
नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या में उम्र कैद की सज़ा : पोक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश एडीजे 5 संजय कुमार उपाध्याय की अदालत ने सोमवार को नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या के दोषी बिरसानगर के रतन सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई. साक्ष्य छिपाने में तीन साल की कैद हुई है. (हिंदुस्तान)
चक्रधरपुर मंडल--रेलकर्मियों को अब 20 दिन का टीए : सीकेपी रेल मंडल के कर्मचारियों को माह में अब 10दिन की बजाए बीस दिन का यात्रा भत्ता (टीए) मिलेगा. मंडल मुख्यालय में 106वीं पीएनएम की बैठक में डीआर एम ने इसकी स्वीकृति दी. (हिंदुस्तान)
डीसी जाधव विजया ने संभाला पदभार : पूर्वी सिंहभूम की नई उपायुक्त (डीसी) जाधव विजय नारायण राव ने सोमवार को निवर्त्तमान उपायुक्त सूरज कुमार से पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने कहा कि मैं इस कुर्सी पर बैठकर अपने पिता को याद कर रही हूं. वे अब इस दुनिया में नहीं हैं।उनकी सीख, उनके संस्कार ही मुझे इस मुकाम तक ले आए हैं. (हिंदुस्तान)
अब रात में भी होगी बाज़ार की सफाई : जमशेदपुर के अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समिति के कार्यालय में जुस्को अधिकारियों के साथ शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की रणनीति बनाई गई. (हिंदुस्तान)
4+