बच्चों के नटखट रूप ने खूब बटोरीं तालियां, मिली प्रशंसा

धनबाद (DHANBAD): बच्चों का नटखट रूप, कोई कृष्ण बन बंसी बजा रहा था तो कोई राधा बन नाच रही थी. यह सब हो रहा था राधा कृष्ण रूप प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम में. यह कार्यक्रम शालीमार के सेंट जेवियर स्कूल में आयोजित था.
प्रतियोगिता का उद्घाटन निदेशक आर पीटर शाह ने किया. राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में बाल कान्हा और राधा के रूप और उनकी नटखट अदाएं लोगों ने देखा और मुक्त कंठ से बच्चों के प्रयास की सराहना की. प्राचार्य पुनीत शाह ने कहा कि बच्चों के बीच भारतीय संस्कृति को और अधिक जागृत करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. कान्हा बनने वाले बच्चों के नाम हैं, अभि मन्यु, समीर,केशव, अंकुश, प्रियांशु, विराट, राधा बनने वाले बच्चों में जानवी राय , सृष्टि, आसिया, काव्या, प्राची शामिल है, भाग लेने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया.
4+