कपड़े के गोडाउन में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका

जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के साकची थाना के गुरुद्वारा के पास एक कपड़े के गोडाउन में अचानक आग लग गई. आग की लपट ऐसा कि आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं इस आग की जानकारी दुकानदार ने अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पर मौके पर टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन विभाग की दो गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है. उधर नुकसान का आकलन अब तक नहीं हो पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपए का कपड़ा जलकर खाक हो गया है. उधर आग की खबर मिलते ही बाजार के दुकानदार अपने-अपने दुकान को सुरक्षित करने में लगे रहे.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+