बैंक अधिकारी बन कर रहे थे फिसिंग, साइबर सेल ने मारा छापा, तीन साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, चार फरार

जामताड़ा (JAMTARA): करमाटांड़ थाना के पिंडारी में साइबर सेल ने छापेमारी किया है. यहां कुछ हिस्ट्रीशीटर साइबर क्रिमिनल बैंक अधिकारी बन कर फिसिंग कर रहे थे. इनमें से तीन को पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा. वहीं मौके से पुलिस को चकमा देकर चार साइबर अपराधी भाग निकलने. इनके पास से 17 स्मार्ट मोबाइल, 20 अवैध सिम कार्ड, दो एटीएम, चार पासबुक, दो चेकबुक, एक आधार कार्ड और दो हाईटेक बाइक बरामद किया है. इस बात की जानकारी पीसी कर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने दी है.
रिपोर्ट: आर.पी. सिंह, जामताड़ा
4+