मास्टर चाबी से करते थे बाइक की चोरी, छह चोरी की बाइक के साथ दो दोस्त गिरफ्तार

जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - सीतारामडेरा पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो साथी को गिरफ्तार किया है. इसमें मानगो पारडीह चौक निवासी सिंटु कुमार मिश्रा और कपाली निवासी रोहित कर्मकार शामिल है. पुलिस ने इनके पास से चारी की छह बाइक और एक मास्टर चाबी बरामद की है. दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दोनों बाइक चोरी कर उसे सस्ते दामों में बेच देते थे. एक बाइक को दोनों ने कपाली में ही बेचा है जिसे पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पाई है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+