पूर्व सीएम मधु कोड़ा के भतीजी अपहरण कांड के आरोपी के कुर्की जब्ती का चिपकाया इश्तहार

जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के भतीजी अपहरण कांड का मुख्य आरोपी शाहनवाज और मोनू के मानगो के आजाद नगर स्थित आवास पर न्यायालय के आदेश अनुसार इश्तहार चिपकाया गया. वैसे अपहरण कांड का शाहनवाज मुख्य आरोपी है. वह फरार चल रहा है. हालांकि न्यायालय ने 1 सप्ताह के भीतर न्यायालय में प्रस्तुत होने का आदेश दिया है. अगर 1 सप्ताह के भीतर शाहनवाज आत्मसमर्पण नहीं किया तो संपत्ति की कुर्की जब्ती की जाएगी. उधर पुलिस के पहुंचते ही इलाके में हड़कंप मच गया. बता दें कि यह मामला 19 जुलाई 2019 का है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+