(Ranchi)अपमानजनक बयान के मामले में राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद अचानक से रांची स्थित कांग्रेस भवन सुर्खियों में आ चुका है. अचानक से रांची स्थित कांग्रेस भवन के इतिहास खंगाले जा रहे हैं, सोशल मीडिया पर इसकी खोज की जा रही है. दरअसल रांची स्थित कांग्रेस भवन स्वतंत्रता सेनानी शिवनारायण मोदी के द्वारा दान में दी गयी जमीन पर निर्मित है. उसी शिवनारायण मोदी का पोता प्रदीप मोदी ने राहुल गांधी के सारे मोदी चोर की टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ डिफेमेशन केस दायर किया है.
स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा रहा है परिवार
बताया जा रहा कि प्रदीप मोदी के दादा शिवनारायण मोदी कांग्रेस के कोषाध्यक्ष थें और 1942 के भारत छोड़े आन्दोलन में उनकी बड़ी भूमिका थी. भारत छोड़े आन्दोलन में भाग लेने के कारण शिवनारायण मोदी की गिरफ्तारी भी हुई थी, और इन्हे हजारीबाग कारागार में रखा गया था. इसके साथ ही उनके परदादा वंशीधर मोदी, पन्ना मोदी, नागरमल मोदी भी स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े थें.
महात्मा गांधी से लेकर जवाहर लाल नेहरु का रहता था आना-जाना
परिजनों का दावा है कि महात्मा गांधी से लेकर जवाहरलाल नेहरु तक उनके आवास पर आया करते थें. हमारे वंशजों ने उनकी आगवानी की है. बाद में जब रांची में कांग्रेस भवन की आवश्यकता महसूस हुई तो दादा शिवनारायण मोदी ने अपनी जमा पूंजी से जमीन की खरीद कर कांग्रेस को दान में दिया. जिस पर आज का कांग्रेस भवन निर्मित है. बताया जा रहा है कि वर्ष 1868 से ही मोदी परिवार रांची में रहता रहा है.
सारे मोदी चोर हैं से आहत हुई भावना
अब उसी शिवनारायण मोदी का पोता प्रदीप मोदी ने राहुल गांधी के सारे मोदी चोर की टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ डिफेमेशन केस दायर किया है. प्रदीप मोदी का दावा है कि राहुल गांधी ने रांची स्थित मोरहबादी मैदान में कहा था कि सारे चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों है? इससे उनकी और उनके परिजनों की भावना को ठेस पहुंचा, जिसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का फैसला किया.
अब भाजपा ने उठाई स्पीटी ट्रायल की मांग
हालांकि प्रदीप मोदी के द्वारा मामला दर्ज किये जाने के बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था, लेकिन इसी तरह के एक अन्य मामले में राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद अब भाजपा की ओर से इस पर राजनीति की शुरुआत हो चुकी है.
भाजपा विधायक और विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंजी नारायण ने इस मामले की स्पीडी ट्रायल करवाने की मांग की है. बिरंजी नारायण का दावा है कि स्पीडी ट्राइल से इस परिवार को न्याय मिल सकेगा.
4+